Dhanbad: शहरी क्षेत्र के सभी वार्ड में अटल क्लीनिक या मोहल्ला क्लीनिक जल्द खुलेगा. साथ ही 15वें वित्त आयोग की राशि से वर्ष 2022-23 में उन सभी प्रखंडों में, जहां स्वास्थ्य केंद्र भवन का अपना भवन नहीं है, चिह्नित कर नए भवन का निर्माण भी किया जाएगा. उक्त बातें सोमवार 21 फरवरी को डीसी संदीप सिंह ने डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एक्शन प्लान की बैठक में कही. बाघमारा व धनबाद सदर में ब्लॉक प्रोग्राम हेल्थ यूनिट शुरू करने का प्रस्ताव आया. साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिन सब हेल्थ सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का अनुमोदन हो गया है, उसकी रेकरिंग कॉस्ट का प्रस्ताव तैयार किया गया. डीसी ने चिरकुंडा नगर पर्षद में तीन से चार हेल्थ सब सेंटर निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त शशि कुमार सिंह, चिरकुंडा नगर पर्षद के अध्यक्ष डबलू बाउरी, नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली, सिविल सर्जन डॉ एस के कांत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर गौतम कुमार सिंह सहित सभी प्रखंड के एमओआईसी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-millions-of-rupees-worth-of-pipe-motor-theft-of-telmacho-rural-water-supply/">धनबाद
: तेलमच्चो ग्रामीण जलापूर्ति की लाखों रुपये की पाइप, मोटर की चोरी [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-millions-of-rupees-worth-of-pipe-motor-theft-of-telmacho-rural-water-supply/">
धनबाद के शहरी क्षेत्र के सभी वार्डो में खुलेगा मुहल्ला क्लिनिक

Leave a Comment