Search

मोहम्मद फैज बने सुपरस्टार सिंगर 2 के विनर, मिला 15 लाख कैश प्राइज

LagatarDesk :   सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 को आखिरकार अपना विनर मिल गया है. जोधपुर के मोहम्मद फैज ने सुपरस्टार सिंगर 2 की ट्रॉफी अपने नाम की है. ट्रॉफी के साथ फैज को 15 लाख कैश प्राइज भी मिला है. मोहम्मद फैज ने शो में अपनी शानदार गायकी और खूबसूरत आवाज से जजेस और फैंस का दिल जीता और सुपरस्टार सिंगर 2 का खिताब अपने नाम कर लिया. (पढ़ें, मुखिया">https://lagatar.in/if-the-chief-does-then-what-should-we-do-how-is-our-pm-the-teachers-failure/">मुखिया

जी करें तो क्‍या करें, हमारा पीएम कैसा हो, शिक्षकों का टोटा, लोन में आनाकानी…जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में…)
https://www.instagram.com/p/CiDeXn1J2vG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CiDeXn1J2vG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

अपने पैरेंट्स को देंगे 15 लाख प्राइज मनी

बता दें कि मोहम्मद फैज इंडियन आइडल 12 की कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल के स्टूडेंट थे. भले ही अरुणिता इंडियन आइडल 12 का टाइटल नहीं जीत पायीं, लेकिन उन्होंने अपने स्टूडेंट मोहम्मद फैज के जरिए अपना सपना पूरा किया. शो का विनर बनने पर मोहम्मद फैज की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने कहा कि शो के जरिए मुझे जो प्यार और फेम मिला है, उसके लिए मैं बहुत ज्यादा खुश और आभारी हूं. प्राइज मनी के बारे में बात करते हुए मोहम्मद फैज ने कहा कि वो यह पैसे अपने पैरेंट्स को देंगे. क्योंकि उन्होंने शो में हिस्सा सिर्फ उनके लिये लिया था.

सलमान अली के स्टूडेंट मणि रहे फर्स्ट रनरअप

सलमान अली के स्टूडेंट मणि शो की फर्स्ट रनरअप रहे. शो के ग्रैंड फिनाले में टॉप 6 फाइनलिस्ट में पवनदीप राजन के 2 स्टूडेंट सायशा और प्रांजल पहुंचे थे. इसके अलावा सलमान अली के स्टूडेंट्स मणि और ऋतुराज ने भी ग्रैंड फिनाले में जगह बनायी थी. वहीं मोहम्मद दानिश के स्टूडेंट आर्यानंद भी कड़ा मुकाबला देकर फाइनल में पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें : शिव">https://lagatar.in/the-founder-of-shiv-shishya-parivar-harindranand-passed-away-mourning/">शिव

शिष्य परिवार के संस्थापक हरिंद्रानंद का निधन, शोक
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp