LagatarDesk : सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 को आखिरकार अपना विनर मिल गया है. जोधपुर के मोहम्मद फैज ने सुपरस्टार सिंगर 2 की ट्रॉफी अपने नाम की है. ट्रॉफी के साथ फैज को 15 लाख कैश प्राइज भी मिला है. मोहम्मद फैज ने शो में अपनी शानदार गायकी और खूबसूरत आवाज से जजेस और फैंस का दिल जीता और सुपरस्टार सिंगर 2 का खिताब अपने नाम कर लिया. (पढ़ें, मुखिया जी करें तो क्या करें, हमारा पीएम कैसा हो, शिक्षकों का टोटा, लोन में आनाकानी…जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में…)
View this post on Instagram
अपने पैरेंट्स को देंगे 15 लाख प्राइज मनी
बता दें कि मोहम्मद फैज इंडियन आइडल 12 की कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल के स्टूडेंट थे. भले ही अरुणिता इंडियन आइडल 12 का टाइटल नहीं जीत पायीं, लेकिन उन्होंने अपने स्टूडेंट मोहम्मद फैज के जरिए अपना सपना पूरा किया. शो का विनर बनने पर मोहम्मद फैज की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने कहा कि शो के जरिए मुझे जो प्यार और फेम मिला है, उसके लिए मैं बहुत ज्यादा खुश और आभारी हूं. प्राइज मनी के बारे में बात करते हुए मोहम्मद फैज ने कहा कि वो यह पैसे अपने पैरेंट्स को देंगे. क्योंकि उन्होंने शो में हिस्सा सिर्फ उनके लिये लिया था.
#SuperFaiz apne suron se sabhi ko karenge emotional!
Dekhiye #90songsOf90sSpecial #SuperstarSinger2 par, #SemiFinaleWeekend mein aaj raat 8 baje, sirf Sony par.@HimeshOnline @javedali4u @Salmanaliidol @ArunitaO pic.twitter.com/XgC4NJxOxF
— sonytv (@SonyTV) August 28, 2022
Humne bhi apna dil #SuperFaiz ki singing pe nisaar kiya hai! Watch their full performance.
Dekhiye #SuperstarSinger2 ka #GrandFinale, 3rd September , Saturday raat 8 baje, sirf Sony par.@HimeshOnline @javedali4u @Salmanaliidol @ArunitaO pic.twitter.com/IDiJARfTAB
— sonytv (@SonyTV) August 29, 2022
सलमान अली के स्टूडेंट मणि रहे फर्स्ट रनरअप
सलमान अली के स्टूडेंट मणि शो की फर्स्ट रनरअप रहे. शो के ग्रैंड फिनाले में टॉप 6 फाइनलिस्ट में पवनदीप राजन के 2 स्टूडेंट सायशा और प्रांजल पहुंचे थे. इसके अलावा सलमान अली के स्टूडेंट्स मणि और ऋतुराज ने भी ग्रैंड फिनाले में जगह बनायी थी. वहीं मोहम्मद दानिश के स्टूडेंट आर्यानंद भी कड़ा मुकाबला देकर फाइनल में पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें : शिव शिष्य परिवार के संस्थापक हरिंद्रानंद का निधन, शोक