Search

एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में शामिल हुए मोहम्मद सिराज -तारा सुतारिया,  वीडियो वायरल

Lagatar desk : हाल ही में पुणे में मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट बेहद शानदार अंदाज में आयोजित किया गया. इस दौरान म्यूजिक इंडस्ट्री, बॉलीवुड और क्रिकेट जगत का अनोखा संगम देखने को मिला. एपी ढिल्लों का ‘वन ऑफ वन टूर’ इन दिनों देशभर में जबरदस्त चर्चा में है और इसी टूर के तहत 14 दिसंबर को पुणे में उनका भव्य कॉन्सर्ट आयोजित हुआ.

 

इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. स्टेज पर एपी ढिल्लों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ डांस किया, जिसे देखकर दर्शक झूम उठे. इसके अलावा उन्होंने मंच से भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का भी जिक्र किया.

 

 

 

मोहम्मद सिराज का नाम लेते ही गूंज उठा कॉन्सर्ट


कॉन्सर्ट के दौरान सबसे ज्यादा शोर तब मचा, जब एपी ढिल्लों ने मंच से भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का नाम लिया. उनका नाम सुनते ही वहां मौजूद फैंस जोरदार हूटिंग और तालियों के साथ उत्साह से झूम उठे. पूरा ग्राउंड तालियों, सीटियों और नारों से किसी क्रिकेट स्टेडियम जैसा माहौल बना हुआ था. इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

तारा सुतारिया की एंट्री ने बढ़ाया ग्लैमर


शाम का माहौल तब और रंगीन हो गया, जब बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने अचानक स्टेज पर एंट्री ली. एपी ढिल्लों के साथ उन्होंने एक गाने पर परफॉर्म किया, जिसे देखकर दर्शक खुशी से झूम उठे. तारा की मौजूदगी ने कॉन्सर्ट का ग्लैमर लेवल कई गुना बढ़ा दिया.बाद में उन्होंने इस खास पल की झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर की, जिस पर फैन्स के साथ-साथ इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली.

 


लोकल टैलेंट को भी मिला मंच


एपी ढिल्लों के इस कॉन्सर्ट में लोकल टैलेंट को भी खास मौका दिया गया. पुणे के उभरते कलाकार यंग डी’सा और संजू राठौड़ ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया.खासतौर पर संजू राठौड़ और एपी ढिल्लों के बीच मंच पर हुआ हल्का-फुल्का मजाक दर्शकों को खूब पसंद आया. एपी ढिल्लों ने मराठी में बात कर लोकल फैन्स से सीधा जुड़ाव भी दिखाया.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp