Search

मोहन भागवत को मिलेगी जेड प्लस से भी तगड़ी ASL की सुरक्षा

LagatarNewsNetwork :  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा जेड प्लस से भी तगड़ी होगी. उनको अब जेड प्लस की जगह एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एएसएल) स्तर की सुरक्षा मिलेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मोहन भागवत की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला लिया है. अब वह पहले से अधिक सुरक्षाकर्मियों के घेरे में रहेंगे. इस बारे में सभी राज्यों की सरकारों और पुलिस प्रमुखों को जानकारी दे दी गयी है. टाईम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहन भागवत अब विशेष रूप से तैयार हेलिकॉप्टर से ही यात्रा करेंगे और उनकी सुरक्षा में सीआईएसएफ के जवान तैनात रहेंगे.

जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं, वहां सुरक्षा में रहती थी कमी

जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में यह पाया गया कि कई राज्यों में मोहन भागवत को पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिलती है. जिस राज्य में भाजपा सत्ता में है, वहां तो उनकी सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं होती. वहां बड़ी संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती की जाती है. लेकिन जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है, वहां उनकी सुरक्षा में कमी रहती है. ऐसे में उन पर खतरा बरकरार रहता है. बता दें कि एएसएल सुरक्षा को बहुस्तरीय सुरक्षा की श्रेणी में रखा जाता है. इस कैटेगरी की सुरक्षा वाले व्यक्ति की सुरक्षा में कई स्तरों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाती है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp