Search

प. बंगाल में चुनावी सरगरमी के बीच मिथुन से मिले मोहन भागवत

Mumbai :  पश्चिम">https://en.wikipedia.org/wiki/West_Bengal">पश्चिम

बंगाल में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. राज्य में इस बार मुख्य लड़ाई टीएमसी और बीजेपी के बीच दिखाई दे रही है. इन सब के बीच आज दिग्गज अभिनेता मिथुन">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%A5%E0%A5%81%E0%A4%A8_%E0%A4%9A%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A5%80">मिथुन

चक्रवर्ती ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%B9%E0%A4%A8_%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%97%E0%A4%B5%E0%A4%A4">मोहन

भागवत से मुंबई में मुलाकात की. बंगाल की चुनावी सरगरमी के बीच इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. आज सुबह-सुबह यह मुलाकात मिथुन चक्रवर्ती के घर पर हुई. यह भी देखें - पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-pre-poll-survey-cnx-bjp-government-will-be-formed-c-voter-mamta-banerjee-and-tmc-are-ahead/27703/">पश्चिम

बंगाल चुनाव पूर्व सर्वेः CNX- भाजपा की सरकार बनेगी, C-Voter- ममता बनर्जी व टीएमसी है आगे

मिथुन के घर पर हुई मुलाकात 

आरएसएस प्रमुख मंगलवार सुबह मुंबई स्थित मिथुन चक्रवर्ती के घर पहुंचे. बताया जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती ने कुछ दिन पहले नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी. उस दौरान तब उन्हें मुंबई में अपने घर आने का आमंत्रण दिया था. ऐसा माना जा रहा है कि बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी एक बड़े चेहरे की तलाश में है.  ऐसे में आरएसएस प्रमुख भागवत की मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. हालांकि, फिलहाल यह सिर्फ अटकलें हैं. इसे भी देखें - 

तृणमूल से राज्यसभा एमपी रह चुके हैं मिथुन

गौरतलब है कि बंगाल में पैदा हुए मिथुन के प्रोफाइल में फिल्मों से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता तक का अनुभव शामिल है. वे राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं. मजेदार यह है कि तृणमूल कांग्रेस ने ही उन्हें राज्यसभा भेजा था. और उसके कई सीनियर नेता अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. हालांकि दो साल तक एसपी रहने के बाद मिथुन ने भी पद से इस्तीफा दे दिया था.

सौरभ गांगुली को लेकर लगती रही हैं अटकलें

अब तक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B8%E0%A5%8C%E0%A4%B0%E0%A4%B5_%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A5%80">सौरव

गांगुली को लेकर अटकलें लगायी जाती रही हैं. लेकिन जबसे सौरभ को हार्ट अटैक आया है, तब से उन्हें लेकर चल रही राजनीतिक अटकलों पर विराम लग गया है. यह भी देखें - RailTel">https://lagatar.in/government-to-sell-27-stake-in-railtel-ipo-opens/27711/">RailTel

की 27 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, IPO खुला

बंगाल में लोकल चेहरे पर लड़ेगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी लगातार दावा कर रही है कि बंगाल के चुनाव में वो लोकल चेहरा ही सामने रखेंगे. ममता शासन को उखाड़ फेंकने का दावा करने गृहमंत्री अमित शाह भी इंडिया">https://www.indiatoday.in/conclave-east/2021">इंडिया

टुडे कॉन्क्लेव में कह चुके हैं कि पार्टी स्थानीय नेता को ही कमान सौंपेगी. हालांकि, भागवत और मिथुन की मुलाकात का क्या नतीजा निकलता है, यह देखना दिलचस्प होगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp