Haridwar : सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है. 15 साल में भारत फिर से अखंड भारत बनेगा. यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत ने हरिद्वार में कही. उन्होंने कहा कि यह सब हम अपनी आंखों से देखेंगे. इस क्रम में कहा कि वैसे तो संतों की ओर से ज्योतिष के अनुसार 20 से 25 साल में भारत फिर से अखंड भारत होगा ही. यदि हम सब मिलकर इस कार्य की गति बढ़ायेंगे तो 10 से 15 साल में अखंड भारत बन जायेगा.
इसे भी पढ़ें : ठेकेदार संघ ने आत्महत्या मामले में दी कर्नाटक सीएम को चेतावनी, 15 दिनों में कार्रवाई करें, नहीं तो काम बंद कर देंगे
हम अहिंसा की ही बात करेंगे, पर हाथों में डंडा लेकर
आरएसएस प्रमुख बुधवार को कनखल के संन्यास रोड स्थित श्रीकृष्ण निवास एवं पूर्णानंद आश्रम में बोल रहे थे. वे यहां ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्री 1008 स्वामी दिव्यानंद गिरि की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और श्री गुरुत्रय मंदिर का लोकार्पण करने के लिए पहुंचे थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत लगातार प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है. इसके रास्ते में जो आयेगा, वह मिट जायेगा. आरएसएस प्रमुख ने कहा कि हम अहिंसा की ही बात करेंगे, पर यह बात हाथों में डंडा लेकर कहेंगे. हमारे में मन में कोई द्वेष, शत्रुता भाव नहीं है, लेकिन दुनिया शक्ति को ही मानती है तो हम क्या करें.
कृष्ण की अंगुली से गोवर्द्धन पर्वत उठ गया था
मोहन भागवत ने कहा कि जिस प्रकार भगवान कृष्ण की अंगुली से गोवर्द्धन पर्वत उठ गया था, पर गोपालों ने सोचा कि उनकी लकड़ियों के बल पर गोवर्द्धन पर्वत रुका हुआ है. जब भगवान कृष्ण ने अंगुली हटाई तो पर्वत झुकने लगा. तब गोपालों को पता चला कि पर्वत तो भगवान श्रीकृष्ण की अंगुली से ठहरा हुआ है.
ऐसे ही लकड़ियां तो हम सब लगायेंगे, पर संतगणों के रूप में इस महान कार्य के लिए अंगुली लगेगी तो स्वामी विवेकानंद, महर्षि अरविंद के सपनों का अखंड भारत बनाने में जल्द सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और भारत समान शब्द हैं. लेकिन जब राज्य बदलता है तो राजा भी बदल जाता है.
इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिकूट रोपवे रेस्क्यू को लेकर सभी जवानों से बात की, कहा- हमें देश के जवान पर गर्व है
राष्ट्रीयता गंगा की तरह कल-कलकर बह रही है
मोहन भागवत ने कहा कि हमारी राष्ट्रीयता गंगा के प्रवाह की तरह कल-कलकर बह रही है. जब तक राष्ट्र है तब तक धर्म है. धर्म के प्रयास के उत्थान के लिए प्रयास होगा तो भारत का उत्थान होगा. एक हजार साल तक भारत में सनातन धर्म को समाप्त करने के प्रयास लगातार किये गये, मगर वह मिट गये, पर हम और सनातन धर्म आज भी वहीं है.
वह विरोध न करते तो हिंदू जागता नहीं
उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां आकर दुनिया के हर प्रकार के व्यक्ति की दुष्ट प्रवृत्ति समाप्त हो जाती है. वह भारत में आकर या तो ठीक हो जाता है या फिर मिट जाता है. भागवत ने कहा कि जो तथाकथित लोग सनातन धर्म का विरोध करते हैं, उनका भी उसमें सहयोग है. यदि वह विरोध न करते तो हिंदू जागता नहीं. कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी गिरिधर, स्वामी विशोकानंद भारती, स्वामी विवेकानंद, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव रविंद्रपुरी, महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद सहित अन्य मौजूद थे.