Search

मोहन भागवत ने कहा, हमें किसी का धर्म परिवर्तन नहीं करना, बल्कि जीने का तरीका सिखाना है

Raipur : हमें किसी का धर्म परिवर्तन करने की जरूरत नहीं है, बल्कि जीने का तरीका सिखाना है. हम पूरी दुनिया को ऐसा ज्ञान देने के लिए भारत भूमि में पैदा हुए हैं. किसी की पूजा पद्धति को बदले बिना अच्छा इंसान बनाना हमारा उद्देश्य होना चाहिए. यह विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने छत्तीसगढ़ में व्यक्त किये. मोहन भागवत ने शुक्रवार को यहां घोष शिविर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. इसे भी पढ़ें : तीन">https://lagatar.in/three-ministers-submitted-their-resignations-to-cm-gehlot-will-meet-the-governor-in-the-evening/">तीन

मंत्रियों ने सीएम गहलोत को सौंपा इस्तीफा, शाम को राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

भारत को हमें और बेहतर बनाना है 

उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए समन्वय के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है.  एएनआई के अनुसार, भागवत ने कहा कि भारत को हमें और बेहतर बनाना है. इसकी व्यवस्था को बिगाड़ने की अगर कोई कोशिश करता है तो यह अच्छी बात नहीं है. देश ही तय करेगा कि ऐसी स्थिति में क्या किया जाना चाहिए. भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए समन्वय के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. कहा कि हम पूरी दुनिया को परिवार मानने वाले लोग हैं. इसे भी पढ़ें :  अमेरिका">https://lagatar.in/for-the-first-time-in-america-a-woman-took-over-the-post-of-president-kamala-harris-created-history/">अमेरिका

में पहली बार महिला ने संभाला राष्ट्रपति पद, कमला हैरिस ने रचा इतिहास

पूरी दुनिया एक परिवार है.

भागवत ने कहा कि वे मानते हैं कि पूरी दुनिया एक परिवार है. उन्होंने कहा,  हम ही हैं जो मानते हैं कि पूरी दुनिया हमारा परिवार है. हमें अपने व्यवहार से यह सच्चाई दुनिया को देनी है.  दुनिया में गुणों का विकास कैसे होता है, सभी को ये बात समझने की जरूरत है. भागवत का कहना था कि भारत  अपनेपन की, पूजा की, जातपात की, भाषाओं की विविधिता होने के बाद भी मिलजुलकर रहना सिखाता है, जो सबको अपना मानता है, किसी को पराया नहीं मानता, जो हमें भी नहीं मानता, यहां तक कि उसको न मानने वाले को भी वो पराया नहीं मानता, यही हमारा धर्म है. यह लोगों को जीने का तरीका सिखाता है. कहा कि यह खोया हुआ व्यावहारिक संतुलन वापस दिलाता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp