Lagatardesk: संगीतकार एआर रहमान के बैंड की गिटारिस्ट रही मोहिनी डे ने लिंक-अप अफवाहों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि संगीतकार उनके लिए “पिता तुल्य” हैं. मोहिनी ने इंस्टाग्राम पर एक छोटी सी क्लिप पोस्ट की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी उम्र रहमान की बेटी के बराबर है. मोहिनी ने एक लंबा नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपने और रहमान के खिलाफ गलत सूचना और निराधार धारणाओं की आलोचना की वीडियो में मोहिनी कहती हैं, “मेरे जीवन में वो पिता समान और रोल मॉडल हैं. मैं वास्तव में भाग्यशाली और आभारी हूं कि मेरी परवरिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में से एक एआर हैं. मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं. वह बिल्कुल मेरे पिता जैसे हैं. हम एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान और प्यार रखते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने उनके साथ उनके बैंड में साढ़े आठ साल तक बेसिस्ट के तौर पर काम किया है.मेरा अपना बैंड भी है और मेरा अपना संगीत भी है और इसके साथ मैं भ्रमण करती हूं.
View this post on Instagram
मोहिनी ने सभी से उनकी निजता का सम्मान करने का आग्रह किया. मोहिनी ने कैप्शन में लिखा, मेरे और एआर रहमान के खिलाफ गलत सूचना और निराधार धारणाएं पूरी तरह से अविश्वसनीय है. मैं एक बच्चे के रूप में एआर रहमान के साथ उनकी फिल्मों, दौरों में काम कर उनके प्रति आभार जताती हूं. लोगों की मनोदशा देखकर मुझे दुख होता है. एआर रहमान एक लीजेंड हैं और वह मेरे लिए पिता समान हैं. आगे कहा, मीडिया के लोग यह नहीं समझते कि इसका लोगों के दिमाग और जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है. संवेदनशील रहें. मुझे किसी को कोई स्पष्टीकरण नहीं देना है. कृपया झूठी बातें करना बंद करें. हमारी निजता का सम्मान करें.