Search

मोहसिन खान ने शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर मोहसिन खान एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई प्रोजेक्ट नहीं बल्कि उनकी शादी की अफवाहें हैं. जिनमें दावा किया गया था कि वे जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

 

अब इन अफवाहों पर मोहसिन खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इन खबरों को खारिज किया. मोहसिन ने लिखा-फर्जी खबर भाई 'झूठी' कहानियों को पब्लिश करने से पहले वेरिफाई करें

 

Uploaded Image

 

 

क्या जल्द शादी करेंगे मोहसिन

 

हालांकि, एक इंटरव्यू में मोहसिन ने ये जरूर माना था कि वे सिंगल हैं लेकिन शादी को लेकर उनका परिवार रिश्ता ढूंढ रहा है. उन्होंने कहा था, मैं सिंगल हूं और जल्द ही शादी करूंगा. मुझे अरेंज मैरिज से कोई दिक्कत नहीं है.

 

एक्टर ने आगे कहा, मेरा परिवार रिश्ते की तलाश कर रहा है. मुझे अरेंज मैरिज से कोई दिक्कत नहीं है. अगले साल तक मैं शादी कर लूंगा. मुझे भी लगता है कि मेरी उम्र हो गई है. उन्होंने यहां तक पिता बनने की ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा, मैं अपने बच्चे चाहता हूं. मेरा विश्वास करो, मैं एक हैंड्स पिता बनूंगा

 

 

शिवांगी जोशी संग रिलेशन की चर्चाएं

 

मोहसिन का नाम अक्सर उनकी को-एक्ट्रेस शिवांगी जोशी से जोड़ा जाता रहा है. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जबरदस्त रही है, जिसकी वजह से फैंस अक्सर उन्हें रियल लाइफ कपल मानने लगे थे. हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया.

 

मोहसिन खान वर्क फ्रंट

ये रिश्ता क्या कहलाता है से बाहर निकलने के बाद से मोहसिन किसी डेली सोप में नजर नहीं आए हैं. उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो जरूर किए हैं, लेकिन कोई नया बड़ा एक्टिंग प्रोजेक्ट फिलहाल उनके पास नहीं है.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp