Search

मोकामा फायरिंग : बाहुबली अनंत सिंह से भिड़नेवाले गैंगस्टर सोनू के पुलिस के सामने सरेंडर किये जाने की खबर

Patna : बिहार के मोकामा में पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच जलालपुर नौरंगा गांव में हुई फायरिंग मामले में आरोपी गैंगस्टर सोनू द्वारा पुलिस के सामने सरेंडर किये जाने की बात कही जा रही है. उसने पंचमहला थाने में आत्मसमर्पण किया है.  हालांकि  अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग से जुड़ी गोलीबारी की घटना के संबंध में पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा, सोनू और रोशन नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी जारी है.
poorv vidhaayak 

मोकामा फायरिंग मामले में तीन एफआईआर दर्ज  

मोकामा फायरिंग मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गयी है.  एक में सोनू को आरोपी बनाया गया है. कहा जा रहा है कि सोनू के सरेंडर के बाद उसके गैंग के अन्य आरोपी भी जल्द सरेंडर करेंगे. बाहुबली अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर भी एफआईआर दर्ज है. सोनू के सरेंडर के बाद अनंत सिंह के पर भी सरेंडर के लिए पुलिस का दबाव बढ़ सकता है.

वारदात में अनंत सिंह बाल-बाल बच गये  

मामला यह है कि मोकामा में बुधवार को अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच भिड़ंत हुई थी. 70 -80 राउंडफायरिंग हुई थी, इस वारदात में अनंत सिंह बाल-बाल बच गये थे. हालांकि अनंत सिंह के एक समर्थक को गोली लगी थी. घटना के बाद पुलिस ने अनंत सिंह और सोनू-मोनू को नामजद करते हुए पंचमहाल थाने में तीन अलग-अलग केस दर्ज किये हैं. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp