Search

गौरव के पल : विभावि के चार धावकों ने खेलो इंडिया लखनऊ में जीता गोल्ड

Hazaribagh : विनोबाभावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के चार धावकों ने खेलो इंडिया प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. यह प्रतियोगिता गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज स्टेडियम लखनऊ में 29 से 31 मई तक हुई. यह आयोजन तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स एथलेटिक के तहत किया गया. इसमें हजारीबाग के चार प्रतिभागियों जी. वसंत नायडू, शुभम कुमार, राहुल यादव और अशोक कुमार ने चार गुना सौ मीटर पुरुष स्पर्धा रिले रिकॉर्ड 41.29 सेकेंड में पूरा किया. इसके साथ ही विनोबा भावे विश्वविद्यालय की झोली में स्वर्ण पदक आ गया. इसे भी पढ़ें : उचक्कों">https://lagatar.in/the-fear-of-thieves-is-such-that-the-hobby-of-decorating-with-real-jewelry-is-being-buried-in-the-mind/">उचक्कों

का खौफ ऐसा कि… मन में ही दबी रह जा रही असली गहनों से सजने-संवरने का शौक
इस मौके पर कुलपति डॉ. मुकुल नारायण देव ने इसे विनोबाभावे विश्वविद्यालय के लिए गौरव का पल बताते हुए चारों खिलाड़ियों को बधाई दी. छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. अंबर खातून और खेल विभाग के निदेशक राखो हरि ने भी धावकों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने विभावि समेत झारखंड का नाम रोशन किया है. इसे भी पढ़ें : खूंटीः">https://lagatar.in/khunti-plfi-supremo-dinesh-gop-buried-the-gypsy-police-dug-it-out/">खूंटीः

PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप ने गाड़ दी थी जिप्सी, पुलिस ने खोदकर निकाला
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp