कहती हैं महिलाएं-छिनतई का भी भय नहीं, लगते हैं कम दाम
Pramod Upadhyay
Hazaribagh : हजारीबाग शहर में इन दिनों उचक्कों का दहशत आम महिलाओं पर हावी हो गया है. भय इस कदर कि महिलाएं अब असली गहनों के पहनावे को घर तक ही सीमित रख रखी हैं. बाजार या पार्टी फंक्शन में कीमती गहनों की जगह डुप्लीकेट जेवर से काम चला रही हैं. महिलाओं का कहना है कि डुप्लीकेट जेवर पहनने के दो फायदे हैं. एक तो कम दाम में यह उपलब्ध हो जाते हैं और असली गहनों की तरह चमक भी बरकरार रहती है. दूसरी ओर छिनतई भी हो जाए, तो ज्यादा गम नहीं रहता. वट सावित्री पूजा में भी उचक्कों के भय से भीड़ में अधिकांश महिलाओं ने सस्ते और डुप्लीकेट जेवरात पहनकर ही पूजा-अर्चना करने पहुंची थी.
पार्टी में जाकर पहनते हैं असली गहने : प्रेमलता

दारू थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी सुरेश प्रजापति ने बताया कि पत्नी का शौक देखते हुए कई तरह के जेवर खरीदे. लेकिन पत्नी प्रेमलता का कहना है कि वह नहीं चाहती कि इतने कीमती जेवर उचक्कों की भेंट चढ़ जाए. फिर एक तरीका निकाला. पार्टी में पहुंचने के बाद जेवर बदले. दो मई को बड़कागांव में रिश्तेदार के यहां शादी थी. वह बैग में डालकर सोने की चेन लेकर गई थीं. पार्टी के बाद उसे खोल लिया.
बाहर निकलने पर असली गहना पहनना ही भूल गए : सपना

इचाक की सपना कुमारी ने कहा कि शहर जाने के नाम पर असली गहना पहनना ही भूल गए. पता नहीं कब कौन झपट्टा मारकर उड़ा ले जाए. वट सावित्री में उनकी एक सहेली का चेन उचक्कों ने छिन लिया था. ऐसे में पर्व-त्योहार में भी अब डुप्लीकेट गहनों से ही मन में संतोष रखना पड़ता है.
लगातार हो रही छिनतई की घटनाएं, 15 दिनों में चार वारदात
केस-1 : 30 मई को महेश सोनी चौक निवासी बुजुर्ग महिला ललिता देवी से चेन और कंगन छीनकर उचक्के फरार हो गए.
केस-2 : 14 मई को ग्वालटोली चौक स्थित घर का कूड़ा फेंकने महिला कृष्णा देवी सड़क पर आयी. इसी दौरान उचक्कों ने चाकू दिखाकर गले से चेन छीन लिया और फरार हो गए.
केस-3 : नौ मई को लोहसिंगना रोड पर नेशनल स्कूल की शिक्षिका राखी कुमारी से मॉर्निंग वॉक के दौरान बदमाशों ने चाकू दिखा सोने की चेन झपटकर फरार हो गए.
केस-4 : नौ मई को ही कोर्रा थाना क्षेत्र की दारू निवासी रोशनी कुमारी कोचिंग से पढ़ कर लौट रही थी. पीछे से बाइक पर सवार उचक्के ने उसकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें : रांची: मॉडलिंग कंपनी के संचालक पर मॉडल ने लगाया लव जिहाद का आरोप, जांच में जुटी पुलिस