Ranchi : रांची में स्थित यश मॉडलिंग कंपनी के संचालक तनवीर अख्तर खान पर एक मॉडल ने गंभीर आरोप लगाए हैं. मॉडल ने तनवीर पर धर्म परिवर्तन कराने और जबरन शादी करने का दबाव का आरोप लगाया है. यह आरोप मॉडल मानवी राज सिंह ने रांची के मॉडलिंग स्कूल संचालक तनवीर अख्तर पर लगाया है. मानवी बिहार के भागलपुर की रहने वाली है. वह रांची के मॉडलिंग स्कूल में काम करती थी. उसने मुंबई के वर्सोवा थाना में मंगलवार को तनवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस ने तनवीर के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है. पुलिस ने मॉडल की शिकायत के आधार पर तनवीर अख्तर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376 (2), 376 (N), 328, 506, 504, और 323 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है. मुंबई पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला रांची भेज दिया है. घटना रांची के गोन्दा थाना क्षेत्र का है. ऐसे में गोन्दा थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/only-three-naxal-affected-districts-of-jharkhand-will-get-sre-fund-2/">झारखंड
के नक्सल प्रभावित सिर्फ तीन जिलों को मिलेगा एसआरई फंड क्या है आरोप
[caption id="attachment_653633" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/YASH.jpg"
alt="रांची: मॉडलिंग कंपनी के संचालक पर लगा लव जिहाद का आरोप, जांच में जुटी पुलिस" width="600" height="400" />
यश मॉडलिंग कंपनी के संचालक तनवीर अख्तर की तस्वीर[/caption] मानवी ने आरोप लगाया है कि तनवीर ने यश नाम बताकर धोखा दिया. वह धर्म बदलकर शादी करना चाहता है और उसने मुंबई आकर मेरी जान लेने की कोशिश भी की. मानवी ने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किया है. इसमें मानवी ने कहा, मैं मर जाऊंगी, लेकिन अपना धर्म नहीं बदलूंगी, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मुझे इस हैवान से बचाएं. कल को वो क्या करेगा, मुझे नहीं पता.मैं हिंदू हूं, कभी मुस्लिम से शादी नहीं करूंगी.
इसे भी पढ़ें -J&K">https://lagatar.in/jk-major-conspiracy-of-terrorists-foiled-in-poonch-three-arrested-with-10-kg-ied-one-ak-56/">J&K
: पुंछ में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, 10 किलो IED, एक AK-56 के साथ तीन गिरफ्तार [wpse_comments_template]