युवा कलाकार टिंकू की चित्रकारी ने मचाई धूम
शिमला गेटी थिएटर हॉल में दुबई, यूक्रेन, सीरिया, स्पेन, बांग्लादेश समेत विश्वप्रसिद्ध चित्रकारों की थी भागीदारी
Gaurav Prakash
Hazaribagh : यह गौरव का पल है कि अंतरराष्ट्रीय पेंटिंग गैलरी में हजारीबाग का भी जलवा बिखरा. हजारीबाग के युवा आर्टिस्ट टिंकू कुमार की बनाई कलाकृतियों ने प्रदर्शनी में धूम मचाया. शिमला के गेटी थियेटर हॉल में लगी अंतरराष्ट्रीय पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन 6 से 11 अप्रैल के बीच किया गया. 23 वीं अंतरराष्ट्रीय पेंटिंग प्रदर्शनी के आयोजक चारुकृत आर्ट एकेडेमी के प्रत्युष बाग और टोबिओविमान के सांखा बिस्वास ने कलाकारों को मंच उपलब्ध कराया. अंतरराष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रदर्शनी में यूएई, बांग्लादेश, दुबई, यूक्रेन, सीरिया, स्पेन, बेनिन के कलाकारों और फोटोग्राफरों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : पदमा में पेड़ से लटका शव बरामद, हत्या की आशंका
झारखंड के चार चित्रकारों की पेंटिंग की प्रदर्शनी
इस प्रदर्शनी में झारखंड से हजारीबाग के आर्टिस्ट टिंकू, कोडरमा के मुकेश कुमार, रांची के मनीष कुमार महतो और रामगढ़ की निधि वनसल चार चित्रकारों की पेंटिंग अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में लगी. मुख्य अतिथि डॉ. गुलाब सिंह नरवाल ने प्रदर्शनी के अंतिम दिन में सभी को मोमेंटो, सर्टिफिकेट और कैटलॉक देकर सम्मानित किया. पेंटिंग प्रदर्शनी से लौटकर आर्टिस्ट टिंकू ने बताया कि विदेशों से आए कलाकारों से उन लोगों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिला. यह पहला मौका था जब हम जैसे छोटे कलाकारों को बड़ा प्लेटफॉर्म दिया गया. सभी कलाकारों की पेंटिंग एक से बढ़कर एक थी. हजारीबाग जैसे छोटे शहर के कलाकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली, यही उनके लिए बड़ी उपलब्धि है.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : अभय सिंह मामले में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने प्रशासन पर उठाये सवाल