Gyan Kumar Keredari (Hazaribagh) : हजारीबाग समेत पूरे झारखंड के लिए यह गौरव का पल है कि केरेडारी का युवक जीतेंद्र कुमार गुप्ता (26 वर्ष) ने 15 दिनों में हाईएस्ट मोटरेबल इन द वर्ल्ड लद्दाख का लेह पहुंच झंडा गाड़ दिया है. उसने रांची से 12 जून को इस सफर की शुरुआत बाइक से की थी. हजारीबाग स्थित केरेडारी के कंडाबेर का युवक जीतेंद्र ने कहा है कि वह अपने बड़े भाई अर्जुन गुप्ता के सहयोग से हाईएस्ट मोटरेबल इन द वर्ल्ड उमलिंगला पहुंच पाए. उसने 15 दिनों में 6500 किलोमीटर की दूरी बाइक चलाकर पूरी की और एक नया कीर्तिमान बनाया है. वह हजारीबाग होते बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर से लेह लद्दाख पहुंचे. लेह लद्दाख से वापसी के क्रम में कानपुर होते हुए रांची पहुंचेंगे. इसे भी पढ़ें : काम">https://lagatar.in/compromise-with-the-quality-of-work-is-not-acceptable-jayant-sinha/">काम
की गुणवत्ता के साथ समझौता स्वीकार नहीं : जयंत सिन्हा [wpse_comments_template]
गौरव के पल : केरेडारी का जीतेंद्र पहुंचा हाईएस्ट मोटरेबल इन द वर्ल्ड लद्दाख

Leave a Comment