हिंसा मामला : डीजीपी ने CID जांच का दिया आदेश इसे भी पढ़ें - रांची-खूंटी">https://lagatar.in/three-plfi-militants-caught-on-ranchi-khunti-border-bags-and-items-of-daily-use-recovered/">रांची-खूंटी
सीमा पर पकड़े गये तीन PLFI उग्रवादी, पिट्ठू और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद
पहले सीएम ने स्पेशल ऑडिट कराने का आदेश दिया था
इससे पहले सीएम ने मोमेंटम झारखंड की स्पेशल ऑडिट कराने का आदेश दिया था. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मोमेंटम झारखंड में हुए कथित घोटाले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से जांच कराने का भी आदेश दिया था. अब सरकार ने तय किया है कि पहले सीआइडी से इसकी जांच करायी जाये. इसे भी पढ़ें - ऑनलाइन">https://lagatar.in/zomato-to-buy-online-grocery-company-blinkit-deal-done-for-4447-crores/">ऑनलाइनग्रॉसरी कंपनी Blinkit को खरीदेगी Zomato, 4447 करोड़ में हुई डील
कई कंपनियों का गठन आयोजन के ठीक पहले हुआ
वर्ष 2017 में मोमेंटम झारखंड आयोजन में आरोप है कि कई कंपनियों का गठन आयोजन के ठीक पहले हुआ है. इन कंपनियों ने झारखंड में लाभ लेने के उद्देश्य से ही मोमेंटम झारखंड के दौरान एमओयू किया था. मोमेंटम झारखंड के दौरान कुल 238 एमओयू हुए थे. इस मामले में 100 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का आरोप लगा था. इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/tension-in-kerala-after-attack-on-rahul-gandhis-wayanad-office/">राहुलगांधी के वायनाड ऑफिस पर हमले के बाद केरल में तनाव [wpse_comments_template]

Leave a Comment