Search

मोमिन कांफ्रेंस ने मनाई रज्जाक अंसारी की जयंती, 23 लोगों को किया गया सम्मानित

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला मोमिन कांफ्रेंस द्वारा बड़ी बाजार स्थित उर्दू लाइब्रेरी में रांची के इरबा स्थित अपोलो और कैंसर अस्पताल के संस्थापक सह समाजसेवी हाजी अब्दुर रज्जाक अंसारी की 105वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर नगर पर्षद द्वारा ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर अंजुमन इस्लामिया के सचिव फैयाज खान और डॉ. ग्यासुद्दीन को शाॉल ओढ़ा कर व टोपी पहना कर सम्मानित किया गया. साथ ही साथ लोगों से ब्लड देकर जान बचाने वाली संस्था मोहम्मद ब्लड डोनेशन ग्रुप को ट्रॉफी देकर हौसला अफजाई की. इस मौके पर आओ उर्दू पढ़ो प्रतियोगिता के सफल 20 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मोअज्जम बिहारी ने कहा कि हाजी अब्दुल रज्जाक अंसारी ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ गरीबों के उत्थान के लिए जो काम किए उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-accused-of-robbing-the-driver-was-arrested-from-the-de-addiction-center-was-undergoing-treatment-in-secret/">जमशेदपुर

: चालक को लूटने का आरोपी नशामुक्ति केंद्र से गिरफ्तार, छुपकर करा रहा था इलाज
उनके बताए हुए रास्ते पर चलते हुए उनके बेटे मंजूर अहमद अंसारी और अनवर अहमद अंसारी हर समय गरीब और असहाय की मदद करते हैं. अंजुमन के सचिव फैयाज खान और डा. ग्यासुद्दीन ने मोमिन कांफ्रेंस द्वारा किए जा रहे कामों से खुशी का इजहार किया और सभी को एक साथ मिल कर समाज के लिए तरक्की के लिए काम करने की आह्वान किया. कार्यक्रम में हाफिज मो. जसीम, मो. शकील, जफर नसीम, सोनु मोबाईल, तहसीन अमीन, नवाजिश इलाही, मो. असलम, इरशाद आलम,आरिफ हुसैन, शरीफ आलम, शाहबाज खान, मो.शेरू, आफिफ रजा, नसीम अख्तर, मो. मुजाहिद, सद्दाम हुसैन, महबूब आलम समेत कांफ्रेंस के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp