Search

डायरेक्टर सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बीच फूट-फूटकर रोईं मोनालिसा,वीडियो वायरल

Lagatardesk : वायरल गर्ल मोनालिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो रोते हुए नजर आ रही हैं और उनकी फैमिली उन्हें संभाल रही है. दरअसल मोनालिसा का ये वीडियो उस समय सामने आया जब उनके फिल्म `द डायरी ऑफ मणिपुर` के डायरेक्टर सनोज मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया .
https://www.instagram.com/reel/DHulfnmyStx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DHulfnmyStx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Mona lisa ❤️❤️❤️ (@mona_lisa_0007)

">     वायरल वीडियो में मोनालिसा पहले एक कमरे में बैठकर किसी से बात करती नजर आ रही हैं. फिर वो जैसे ही घर से बाहर आती हैं. तो वो रोने लगती हैं. विदाई के दौरान उनकी आंखों से आंसू रुकते ही नजर नहीं आ रहे हैं. उनके साथ उनके परिवार के लोग भी हैं .जो उन्हें संभालते नजर आ रहे हैं.  

सनोज मिश्रा हुए गिरफ्तार

आपको बता दे की मोनालिसा सनोज मिश्रा की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही थी. मगर सनोज के गिरफ्तारी के बाद. दरअसल सनोज मिश्रा पर एक महिला ने काम दिलाने के बहाने शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सनोज ने तीन बार उनका गर्भपात कराया है.पीड़िता ने बताया है कि सनोज ने उन्हें धमकी दी थी .अगर उनसे शिकायत दर्ज कराई तो वो उसके अश्लील वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा  

फैंस हुए परेशान

मोनालिसा को इस तरह से रोता देख उनके फैंस परेशान हो रहे हैं.जिसके बाद उनरे फैंस वीडियो में  ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-दुख आने के बाद खुशी आती है. वहीं दूसरे ने लिखा- ऐसा क्या हो गया जो इतना रो रही है. वहीं कुछ लोग इसे सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी से जोड़ रहे हैं. सनोज मिश्रा की फिल्म से ही मोनालिसा डेब्यू करने जा रही थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp