https://www.instagram.com/reel/DF9j_NSPROT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> दरअसल सनोज मिश्रा से एक रिपोटर ने सवाल किया कि फिल्म `द डायरी ऑफ मणिपुर` में मोनालिसा का रोल क्या है. इस पर डायरेक्टर ने जवाब दिया, `मेरी फिल्म में मोनालिसा गरीब बच्ची का किरदार निभा रही है. जो एक छोटे से गांव में रहती है .उन्होंने आगे कहा उस बच्ची ने जिस तरह की जिंदगी को जिया है. कुछ वैसा ही किरदार है.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
मोनालिसा को मिलेगी 21 लाख रुपये की फीस
class="size-full wp-image-1016322 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-3-39.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> आपको बता दे कि फिल्म `द डायरी ऑफ मणिपुर` के लिए मोनालिस को 21 लाख रुपए दिये है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि एक्टर राजकुमार राव के भाई अमित राव फिल्म में नजर आने वाले हैं.साथ ही अपनी फिल्म के बजट के बारे में बात करते हुए कहा कि इसका बजट 10 करोड़ रुपये है .और इसे 2025 में रिलीज किया जाएगा. लेकिन इसका डेट अभी फीइनल नहीं हुआ है
Leave a Comment