Search

फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए मोनालिसा को मिली इतनी फीस,जानें कब होगी रिलीज

Lagatardesk : वायरल गर्ल` के नाम से मशहूर मोनालिसा आए दिन सुर्खीयो में बनी रहती है. तो वहीं मोनालिसा डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म `द डायरी ऑफ मणिपुर`में नजर आने  वाली है. हाल ही में सनोज मिश्रा एक इटंरव्यू मोनालिसा के रोल और फीस के बारे में खुलकर बात की है.
https://www.instagram.com/reel/DF9j_NSPROT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DF9j_NSPROT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Sanoj Mishra (@sanojmishra)

"> दरअसल सनोज मिश्रा से एक रिपोटर ने सवाल किया कि फिल्म `द डायरी ऑफ मणिपुर` में मोनालिसा का रोल क्या है. इस पर डायरेक्टर ने जवाब दिया, `मेरी फिल्म में मोनालिसा गरीब बच्ची का किरदार निभा रही है. जो एक छोटे से गांव में रहती है .उन्होंने आगे कहा उस बच्ची ने जिस तरह की जिंदगी को जिया है. कुछ वैसा ही किरदार है.  

मोनालिसा को मिलेगी 21 लाख रुपये की फीस

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-3-39.jpg">

class="size-full wp-image-1016322 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-3-39.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   आपको बता दे कि फिल्म `द डायरी ऑफ मणिपुर` के लिए मोनालिस को 21 लाख रुपए दिये है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि एक्टर राजकुमार राव के भाई अमित राव फिल्म में नजर आने वाले हैं.साथ ही अपनी फिल्म के बजट के बारे में बात करते हुए कहा कि इसका बजट 10 करोड़ रुपये है .और इसे 2025 में रिलीज किया जाएगा. लेकिन इसका डेट अभी फीइनल नहीं हुआ है

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp