Search

कोहली की विराट पारी से भारत में मनी दिवाली, देखिये आखिरी का रोमांच

Sports Desk : रविवार को विराट कोहली ने सुपर संडे बना दिया साथ ही देशवासियों को दिवाली का तोहफा भी दे दिया. कोहली ने प्रेशर में शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाकर लौटे. कोहली ने 53 गेंद में 82 रनों की नाबाद पारी खेली. इसमें 6 शानदार चौके और 4 गगनचुंबी छक्‍के शाम‍िल हैं. इस विराट पारी के लिए कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया. 160 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडि‍या की शुरुआत काफी खराब रही. भारत ने 31 रन पर रोहित, राहुल, सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल के विकेट गंवा दिए थे. विराट कोहली ने हार्दिक के साथ म‍िलकर पारी को संभाला और 113 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को जीत की राह पर ला दिया. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. [caption id="attachment_453260" align="alignnone" width="509"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/5-27.jpg"

alt="" width="509" height="677" /> विराट कोहली[/caption]

अगर आपने आज का मैच नहीं देखा है तो पढ़ि‍ए आखिरी ओवर का रोमांच

19.1: नवाज की पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या कैच आउट हो गए. 19.2: दूसरी बॉल खेलने दिनेश कार्तिक आए. कार्तिक ने एक रन लिया. स्ट्राइक कोहली के पास आ गई. 19.3: नवाज की तीसरी गेंद पर कोहली ने तेजी से रन लेते हुए एक को दो रन में बदल दिया. 19.4: नवाज ने गेंद फेंकी और कोहली ने डीप स्क्वायर लेग में जोरदार छक्‍का लगा दिया. कमर से ऊपर होने की वजह से गेंद नो बॉल करार दी गई. 19.4: अगली बॉल नवाज ने वाइड फेंक दी और फ्री हिट बरकार रही. 19.4: अगली बॉल पर कोहली बोल्ड हो गए, लेकिन फ्री हिट होने की वजह से वो आउट नहीं हुए और दौड़कर 3 रन और बटोर लिए. 19.5: दिनेश कार्तिक स्वीप खेलने के प्रयास में स्टंप हो गए. 19.6: नवाज ने वाइड बॉल डाली और स्कोर बराबर हो गया. 19.6: अश्विन स्ट्राइक पर थे और उन्होंने नवाज की गेंद को मिड ऑफ के उपर से  खेलकर रन लेकर मैच जिता दिया. [caption id="attachment_453261" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/6-25.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> विराट कोहली[/caption]

टीम इंडिया को जीत के लिए 12 गेंदों पर चाहिए थे 31 रन

टीम इंडिया ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 129 रन बना लिए थे. अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 31 रनों की जरूरत थी. हार्दिक पांड्या 38 रन बनाकर क्रीज पर थे. विराट कोहली 61 रन बनाकर क्रीज पर थे. 19वें ओवर में भारत ने 15 रन बनाए और अब जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन बनाने थे. ज‍िसे टीम इंड‍िया ने आखिरी बॉल पर बनाकर मैच जीत लिया. इसे भी पढ़ें– T-20">https://lagatar.in/t20-world-cup-india-beat-pakistan-with-virat-kohlis-innings/">T-20

वर्ल्ड कपः कोहली की विराट पारी से भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp