New Delhi : दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज बुधवार कोआबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की अवधि तीन जुलाई तक बढ़ा दी. आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल को, उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया. इस दौरान विशेष जज न्याय बिंदु ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि तीन जुलाई तक बढ़ा दी.
">https://lagatar.in/category/desh-videsh/#google_vignette"> नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें 5 जून को केजरीवाल की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने 19 जून तक बढ़ा दी थी
अदालत में सुनवाई के दौरान केजरीवाल की ओर से पेश वकील ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने की प्रवर्तन निदेशालय की याचिका विरोध करते हुए कहा कि उनकी हिरासत बढ़ाने का कोई आधार नहीं है. इससे पहले 5 जून को केजरीवाल की न्यायिक हिरासत राउज एवेन्यू कोर्ट ने 19 जून तक बढ़ा दी थी. केजरीवाल को मार्च में गिरफ्तार किया गया था. SC ने 1 जून को संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए उन्हें तीन सप्ताह की अस्थायी जमानत दी थी. मतदान समाप्त होने के बाद, वह 2 जून को फिर तिहाड़ जेल लौट गये थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment