NewDelhi : मनी लॉन्ड्रिंग केस में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुदीन की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) में गड़बड़ी करने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने उन्हें समन भेजा था लेकिन आज गुरुवार को वो ईडी के सामने पेश नहीं हुए. वे एचसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं. खबरों के अनुसार जांच एजेंसी ने अब उन्हें आठ अक्टूबर को पेश होने के लिए समन जारी किया है.
Enforcement Directorate has summoned former Cricketer and Congress leader Mohammed Azharuddin in an alleged money laundering case linked to Hyderabad Cricket Association: Sources
(File photo) pic.twitter.com/oX9Tvs4Wc9
— ANI (@ANI) October 3, 2024
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के फंड में 20 करोड़ की हेराफेरी
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन को वित्तीय घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है. ईडी ने कांग्रेस नेता को यह पहला समन जारी किया है, जिसके तहत उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होना था. पूर्व क्रिकेटर पर अपने कार्यकाल के दौरान धन की हेराफेरी का आरोप है.
जून 2021 में उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था
यह हैदराबाद के उप्पल में राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के लिए डीजल जनरेटर, अग्निशमन प्रणाली और छतरियों की खरीद के लिए आवंटित 20 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी से जुड़ा मामला है. अजहरुद्दीन सितंबर 2019 में एचसीए अध्यक्ष चुने गये थे. एपेक्स काउंसिल के फंड की हेराफेरी के आरोप में एक्शन लेने के बाद जून 2021 में उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था.