Search

मनी लॉन्ड्रिंग मामला : CA सुमन की बेल पर सुनवाई, ED ने फिर मांगा समय, पढ़ें पूरी डिटेल

Ranchi: मनी लॉन्ड्रिंग केस मेंं जेल की सलाखों के पीछे बंद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार सिंह की बेल मामले में ED की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. CA सुमन कुमार सिंह की ओर से रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता शंभू अग्रवाल और प्राची अग्रवाल ने प्रवर्तन निदेशालय के विशेष कोर्ट में पक्ष रखा. मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान ED की ओर से एक बार फिर समय मांगा गया. जिस पर सुमन के अधिवक्ता ने आपत्ति दर्ज कराई. जिसके बाद कोर्ट ने ED को अगली सुनवाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. अगली सुनवाई 31 अगस्त को होनी है. तब तक अगर ED जवाब दाखिल नहीं करता है तो उसे मौखिक रूप से ही बहस करनी होगी. पढ़ें - मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/the-administration-stopped-the-municipal-workers-going-to-gherao-the-chief-ministers-residence-sitting-on-the-road/">मुख्यमंत्री

आवास का घेराव करने जा रहे नगर निकाय कर्मियों को प्रशासन ने रोका, सड़क पर बैठे
इसे भी पढ़ें - गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-sc-ready-to-hear-the-case-of-release-of-convicts-of-bilkis-bano-cji-ramana-said-will-consider/">गुजरात

: बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई का केस SC सुनने को तैयार, CJI रमना ने कहा,करेंगे विचार

पांच मई को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी

ईडी ने पांच मई को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसके बाद ईडी ने पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार किया था. दोनों से 14 दिनों की पुलिस हिरासत में पूछताछ की गई, जिसमें ईडी को बेहिसाब पैसे और आय के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली. इसके अलावा कई जिलों के डीएमओ के खिलाफ मिले सबूतों की जांच चल रही है. गौरतलब है कि ईडी ने छापेमारी के दौरान सुमन सिंह के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की थी. इस केस में पिछले दिनों ED ने कोर्ट में 5000 पन्नों की PC जमा कर दी है. 
इसे भी पढ़ें - स्मार्टफोन">https://lagatar.in/smartphone-will-have-to-be-expensive-custom-duty-increased-on-back-frame-and-display/">स्मार्टफोन

खरीदना होगा महंगा, बैक फ्रेम और डिस्प्ले पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp