- IAS संजीव हंस और गुलाब यादव के पटना और दिल्ली स्थित कई ठिकानों पर ईडी रेड
Patna : भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजीव हंस और आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव को इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. संजीव हंस की गिरफ्तारी पटना स्थित उनके सरकारी आवास से और गुलाब यादव की दिल्ली के एक रिसॉर्ट से हुई है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने यह कार्रवाई की है. 1997 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव हंस ऊर्जा विभाग में एक पावर कंपनी के प्रधान सचिव रह चुके हैं. उन पर पद का दुरुपयोग कर काली कमाई करने का आरोप है. ईडी के अनुसार, संजीव हंस ने पंजाब के मोहाली और कसौली में करोड़ों की बेनामी संपत्ति खरीद रखी है. ईडी ने इसी मामले में ही अरेस्ट किया है. संजीव हंस के साथ जिस गुलाब यादव को ईडी ने अरेस्ट किया है, वह दिल्ली में उनके करीबी सहयोगी रहे हैं. बता दें कि ईडी की छापेमारी के बाद हंस को अगस्त में राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया था.
ईडी ने कई बार संजीव हंस के ठिकानों पर की है छापेमारी
बता दें कि ईडी ने शुक्रवार को संजीव हंस और उनके सहयोगियों के पटना और दिल्ली स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी की विभिन्न टीमों ने तीन ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था. छापेमारी के बाद ईडी ने संजीव हंस और उनके करीबी सहयोगी गुलाब यादव को गिरफ्तार कर लिया. यह पहला मामला नहीं है, जब ईडी की ओर से आईएएस संजीव हंस के ठिकानों पर छापेमारी की गयी. पिछले महीने भी ईडी की टीम ने आईएएस और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान ईडी को भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण और नकदी मिला था.
मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत नया मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले ही संजीव हंस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत 14 सितंबर को एक नया मामला दर्ज किया गया था. इस केस में संजीव हंस, गुलाब यादव और उनके परिवार के सदस्यों सहित करीब 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है. जांच के दौरान ईडी को संजीव हंस की पत्नी और उनके कई रिश्तेदारों के खिलाफ भी ठोस सबूत मिले हैं. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए ईडी तेजी से कार्रवाई कर रही है. ईडी ने बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) के साथ भी जानकारी साझा की है. SVU अधिकारियों की एक टीम केंद्रीय जांच एजेंसियों की जानकारी की जांच कर रही है.
हंस-यादव पर लग चुके हैं रेप के आरोप
बता दें कि संजीव हंस का विवादों से पुराना नाता रहा है. संजीव हंस पर रेप का आरोप भी लग चुका है. वहीं आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव पर भी एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था. गुलाब यादव पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से मधुबनी की झंझारपुर सीट के विधायक थे. लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में झंझारपुर सीट गठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के हिस्से में चली गयी. ऐसे में गुलाब यादव बीएसपी के टिकट से चुनाव लड़ा. हालांकि वो चुनाव नहीं जीत पाये,