Search

बाइक की डिक्की तोड़कर निकाल रहा था पैसा, रंगे हाथ धराया, पुलिस के हत्थे चढ़ा

Dhanbad : बुधवार की दोपहर को बाघमारा बाजार में बाइक की डिक्की तोड़कर एक चोर पैसे निकाल रहा था. बाइक के मालिक ने उसे देख लिया और रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद चोर भागने लगा तो बाइक के मालिक और स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. [caption id="attachment_146899" align="aligncenter" width="400"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/bike22.jpg"

alt="" width="400" height="600" /> स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ा आरोपी.[/caption] https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/bike12.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

इसे भी पढ़ें- सहकारी">https://lagatar.in/main-accused-of-2-50-crore-scam-in-cooperative-bank-scam-vk-singh-sentenced-to-10-years/">सहकारी

बैंक घोटाले में 2.50 करोड़ घोटाले के मुख्य आरोपी वीके सिंह को 10 साल की सजा

बाइक के मालिक ने बैंक से 20 हजार रुपये निकाले थे

यह घटना बाघमारा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सामने घटी.  माटीगढ़ा निवासी ने बीसीसीएल कर्मी पुरन बेलदार बैंक से 20 हजार रुपये निकालकर डिक्की में पैसे रखकर पास की दुकान से कुछ सामान लेने चले गये. तभी चोर उनकी बाइक की डिक्की तोड़कर चोर पैसा निकालने की कोशिश करने लगा. तभी पुरन बेलदार की नजर चोर पर पड़ी. उन्होंने शोर मचाया. चोर वहां से भागने लगा. पुरन और स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर चोर को पकड़ लिया. सूचना मिलने पर बाघमारा पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को पकड़कर थाना ले गयी और आरोपी से पूछताछ कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp