Ranchi: धनतेरस पर खूब धन बरसा. खरीददारों से बाजार गुलजार रहा. बाजार पूरी तरह से बूम पर रहा. इसकी वजह यह भी रही कि निजी और सार्वजनिक क्षेत्र से बोनस के रूप में लगभग 2000 करोड़ रुपए आए. बाजार के जानकारों के अनुसार इस राशि से खरीदारी के साथ बचत भी हुई. 30 से 40 फीसदी राशि बचत भी की गई.
1200 करोड़ के कारोबार की संभावना
धनतेरस में राज्य़भर में लगभग 1200 के कारोबार की संभावना जताई गई है। वाहनों की बुकिंग और खरीदारी में 80 से 90 करोड़ रुपये खर्च की संभावना है. आभूषणों पर 50 से 55 करोड़ खर्च होने की संभावना है. इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टों में लगभग 15 करोड़ रुपये के कारोबार की संभावना है. मेडिकल-ट्रीटमेंट व अन्य सुविधाओं में लगभग छह से आठ करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है. इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की बिक्री में भी 50 फीसदी की वृद्धि हुई है.
200 करोड़ की प्रोप्रर्टी डीलिंग भी
बाजार के जानकारों के अनुसार राज्य भर में लगभग 200 करोड़ रुपये के प्रोपर्टी डीलिंग की भी संभावना जताई जा रही है. क्रॉकरी और स्टील के बर्तन में भी लगभग आठ करोड़ के कारोबार की संभावना है. मिक्सचर, बिस्किट और चॉकलेट में लगभग सात करोड़ का कारोबार होगा. इन तीनों में लगभग 300 वेराइटियां उपलब्ध कराई गयी हैं.
सोने की कीमत में तीन गुणा वृद्धि
सोना की कीमत में पिछले नौ साल में तीन गुणा की वृद्धि हुई है। 2015 में 10 ग्राम सोना का भावन 25 हजार रुपए था। जो 2024 में बढ़कर 74 हजार रुपए हो गया है। वहीं एक किलोग्राम चांदी की कीमत एक लाख दो हजार रुपए है। निवेशकों को लगभग 30 फीसदी रिटर्न भी मिला है.
किस क्षेत्र में बोनस का कितना खर्च होगा
• ज्वेलरी- पांच फीसदी
• शेयर एंड सेविंग- 10 फीसदी
• फरर्नीचर- पांच फीसदी
• कपड़ा- 40 फीसदी
• टूर एंड इंटरटेनमेंट- पांच फीसदी
• उधार चुकता- 10 फीसदी
• मेडिकल एवं ट्रीटमेंट- 15 फीसदी
• वाहन- 25 फीसदी
राज्य में किस चीज का कितना बढ़ा है कारोबार
• इलेक्ट्रॉनिक प्रोड्क्ट- 50 फीसदी
• एलपीजी- 67 फीसदी
• मशीनरी उपकरण- 55 फीसदी
• शराब- 100 फीसदी
• होजियरी- 67 फीसदी
• तकनीकी संयत्र- 110 फीसदी
• हार्डवेयर- 182 फीसदी
• फर्नीचर- 67 फीसदी
• किराना गु़ड्स- 45 फीसदी
• मशीनरी पार्ट्स- 55 फीसदी
फैक्ट फाइल
• लगभग 20 हजार बाइक की बिक्री, 150 करोड़ का कारोबार की संभावना
• लगबग 3000 चार पहिया वाहनों की बिक्री, 100 करोड़ के कारोबार की संभावना
• सेकेंड हैंड कार और बाइक का कारोबार 50 करोड़ रुपए की संभावना
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी की नीतियों से आम आदमी को नहीं, सिर्फ कारोबारी मित्रों को फायदा : प्रियंका गांधी