Asis Tagore
Latehar: मॉनसून की देरी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. अभी भी लोगों को तीन से चार दिन मॉनसून के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 22 जून के बाद ही झारखंड में मॉनसून प्रवेश करेगा. जबकि झारखंड में 12 जून तक मॉनसून आने की बात कही जा रही थी. पिछले साल भी झारखंड में मॉनसून चार से पांच दिन देर से 18 से 20 जून तक प्रवेश किया था. साल 2022 में झारखंड में मॉनसून छह दिन देर से आया था. हालांकि पलामू समेत में लातेहार जिले में मॉनसून के प्रवेश की सामान्य स्थिति 10 से 15 जून रहती है. समय पर बारिश नहीं होने से किसानों की परेशानी बढ़ेगी. मई और जून में बारिश नहीं होने के कारण जिले मे भूमि जल स्तर काफी नीचे चला गया है. एक अनुमान के अनुसार जिले में भूमि जल स्तर 10 से 20 फीट नीचे चला गया है. औरंगा नदी सूख गयी है. कुंआ व अन्य जलस्रोत में पानी नहीं हैं. चापाकलों में कइ बार हैंडल करने के बाद पानी आ रहा है. वह भी आधा-एक बाल्टी पानी देकर हांफने लग रहे हैं.
अब 50 से 60 फीट में मिल रहा है पानी
पेयजल व स्वच्छा विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार महतो ने शुभम संदेश से एक विशेष बातचीत में कहा कि जिले में इस वर्ष प्रचंड गर्मी पड़ रही है. मई व जून महीने में एक-दो दिन को छोड़ कर बारिश नहीं हुई है. ऐसे में जिले में जल स्तर काफी नीचे चला गया है. जिस इलाके में 30 से 40 फीट में पानी मिल जाता था, उन इलाकों में 50 से 60 फीट नीचे पानी मिल रहा है. जल स्तर काफी नीचे जाने के कारण पेयजल सुविधाओं पर भी इसका असर पड़ रहा है. हालांकि जहां भी पेयजल समस्या की शिकायत मिल रही है, अविलंब वहां टीम भेज कर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है.
जून में अब तक मात्र हुई है 10.6 मिमी बारिश
मॉनसून की बेरुखी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 20 दिन गुजर जाने के बाद भी जिले में मात्र 10.6 मिमी ही बारिश रिकॉर्ड की गयी है. पिछले साल जून माह मे मात्र 63.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी थी. जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह ने बताया कि जून माह में जिले में सामान्य बारिश 152.4 मिमी होती है. लेकिन अभी तक जिले मे सामान्य से काफी कम बारिश दर्ज की गयी है. जिले में दो जून को 49.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी थी. जबकि पांच जून को 18.8, 17 जून को 2.0 और 18 जून को 21.4 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. इस प्रकार जिले में अब तक जिले में मात्र 6.9 प्रतिशत ही बारिश हुई है.
इसे भी पढ़ें – HC में हाजिर हुए पेयजल सचिव और नगर आयुक्त, अगली सुनवाई में नगर विकास सचिव को भी होना है हाजिर
[wpse_comments_template]