NewDelhi : मौसम विभाग के अनुसार अभी देश से मानसून विदा नहीं हुआ है. अगले 4 -5 दिनों में मानसून पूरी तरह से खत्म होने की संभावना है. जान लें कि विभाग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत 25 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां के 21 जिलों में से अगले 24 घंटे में छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में हल्की बारिश की संभावना है. 12 अक्टूबर के बाद मानसून लौट जाने की बात कही गयी है. राजस्थान के कई जिलों में मंगलवार को बादल छाये रहे. तेज हवा चली. जैसलमेर में दोपहर बाद बारिश हुई. चूरू में दोपहर बाद बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई.
छत्तीसगढ़ के रायपुर में मंगलवार को तेज बारिश हुई
छत्तीसगढ़ के रायपुर में मंगलवार को तेज बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो यहां के 18 जिलों में गरज- के साथ बारिश होगी. बिजली चमकेगी. दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बिहार की बात करें तो नेपाल में हुई भारी बारिश के कारण पिछले दिनों 30 जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी है. गंडक, गंगा, कोसी जैसी नदियां उफान पर रहीं हैं.