Search

झारखंड में मानसून ने दी दस्तक! सुबह से राजधानी में हो रही बारिश, गर्मी से मिली राहत

Ranchi : बुधवार सुबह राजधानी रांची में मौसम काफी सुहावना हो गया है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गयी है. रांची में बुधवार सुबह से ही बारिश हो रही है. ऐसे में संभावना जताय़ी जा रही है कि झारखंड में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी है. बता दें कि मंगलवार शाम को रांची के कुछ जगहों पर रूक- रूक कर बारिश हो रही है.पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-corona-uncontrollable-1118-new-patients-found-in-24-hours-two-people-died/">दिल्ली

: कोरोना बेकाबू, 24 घंटे में मिले 1118 नये मरीज, दो लोगों की हुई मौत
इसे भी पढ़ें - बोले">https://lagatar.in/warren-buffett-said-monkeys-are-better-than-financial-advisors-said-investing-is-an-easy-game/">बोले

वॉरेन बफे, बंदर फाइनेंशियल एडवाइजर्स से बेहतर, कहा- निवेश एक आसान खेल

बारिश के कारण तापमान में आयी गिरावट 

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बुधवार सुबह शुरू हुई बारिश अगर अगले 3 दिनों तक होती है तो यह बारिश मॉनसून की शुरूवात मानी जायेगी. बता दें कि मंगलवार को लोग गर्मी से काफी परेशान थे. मंगलवार की सुबह रांची का तापमान 38 डिग्री था. जो शाम होते- होते घटकर 33 डिग्री हो गया था. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार यानी आज रांची का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रहेगा. रांची में हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आयी है. जिससे रांचीवासियों को गर्मी से राहत मिली है. इसे भी पढ़ें - नेशनल">https://lagatar.in/national-herald-case-rahul-gandhi-was-questioned-by-ed-for-seven-hours-was-called-again-on-wednesday/">नेशनल

हेराल्ड केस : राहुल गांधी से ED ने की सात घंटे पूछताछ, बुधवार को फिर बुलाया गया

मंगलवार को रांची समेत कई जिलों में हुई बारिश 

बता दें कि मंगलवार शाम को रांची सहित गुमला, लातेहार, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां में भी बारिश हुई. बारिश के दौरान 30-40 किलोमिटर प्रति घंटे हवा चली है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार दिनभर और गुरूवार को भी बारिश होगी. अगले पांच दिनों में रांची और आसपास के जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. इस दौरान रांची में बादल छाये रहेंगे और बारिश होगी. कुछ जिलों में हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. कहीं-कहीं वज्रपात होने की आशंका भी है. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से झारखंडवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. साल 2022 में रांची में पहली बार लोगों को भीषण गर्मी से जूझना पड़ा है. यहां के लोगों ने पहले कभी इतनी गर्मी का सामना नहीं किया था. अब मानसून की पहली फुहार से रांची ही नहीं सभी जिलों में लोगों ने राहत महसूस की है. इसे भी पढ़ें - मांडर">https://lagatar.in/mander-assembly-by-election-dc-took-stock-of-hands-on-training-of-evm-vvpat/">मांडर

विधानसभा उपचुनाव : डीसी ने ईवीएम VVPAT की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का लिया जायजा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp