Search

अगले 48 घंटे में आ सकता है मानसून, उससे पहले ही राजधानी में झमाझम बारिश

Ranchi :  राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर के बाद दूसरे दिन भी अच्छी बारिश हुई. मानसून आने से पूर्व इस बारिश से मौसम पूरा बदल चुका है. गुरुवार को यहां सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और मौसम सुहाना बना रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान मानसून प्रवेश कर सकता है. राज्य में अगले पांच दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.

इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/government-cancel-jharkhand-board-10th-12th-exam-raghuvar/86073/">झारखंड

बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा रद्द करे सरकार– रघुवर

लगातार बारिश होने से रांची के निचले इलाकों जलजमाव की आशंका

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अभी मानसून पूर्व की बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई है. इसमें सरायकेला खरसावां में सबसे अधिक 63.8 मिलीमीटर बारिश हुई. जामताड़ा में 37.6 मिलीमीटर, रांची में 24.0 मिलीमीटर, रामगढ़ ने 28.0 और धनबाद, हजारीबाग, लातेहार आदि जिलों में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

इसे भी पढ़ें - जीएसटी">https://lagatar.in/gst-council-meeting-on-june-12-speculations-about-reduction-in-tax-on-equipment-related-to-treatment-of-corona/86113/">जीएसटी

काउंसिल की बैठक 12 जून को, कोरोना के इलाज से जुड़े उपकरणों पर टैक्स घटने के कयास

बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है निम्न दबाव

उन्होंने बताया कि राज्य में मानसून प्रवेश के लिए अनुकूल स्थितियां हैं. बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में बना निम्न दबाव का क्षेत्र लगातार व्यापक हो रहा है. इससे पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग पर आ चुके मानसून को झारखंड प्रवेश में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान झारखंड में मानसून प्रवेश कर सकता है. उन्होंने कहा कि मानसून आगमन से पूर्व तेज हवा और कहीं-कहीं वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है. इसके प्रभाव से 12 से 15 जून तक पूरे झारखंड में बारिश होगी. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी चेतावनी दी गई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp