Ranchi मानसून शुरू होने से पहले जलजमाव से निपटने के लिए रांची नगर निगम ने कमर कस ली है. आज उप प्रशासक की अध्यक्षता में स्वच्छता शाखा की एक अहम बैठक हुई, जिसमें शहर की सभी छोटी-बड़ी और गहरी नालियों की सफाई को लेकर चर्चा हुई.
बैठक में साफ कहा गया कि बरसात शुरू होने से पहले सभी नालों की विशेष सफाई तेजी से की जाए. इसके लिए निगम की ओर से एक खास सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सफाईकर्मी जाम और गंदी नालियों को ठीक करेंगे.
निगम ने शहरवासियों से भी सहयोग की अपील की है. अगर आपके इलाके में कोई नाली जाम हो गई है या सफाई की जरूरत है, तो आप निगम के कंट्रोल रूम नंबर 18005701235 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
बैठक में सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक, सैनिटरी सुपरवाइजर, जोनल सुपरवाइजर, वार्ड सुपरवाइजर, एमटीएस इंचार्ज और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस ने तेज की सरना धर्म कोड की लड़ाई, 26 मई को धरना प्रदर्शन