Search

मॉनसून दिखा रहा रंग, भारी बारिश से नदियां उफान पर, 5 की मौत, पहाड़ों पर लैंड स्लाइड, 250 सड़कें बंद, लाहौल-स्पीति से 30 छात्र सुरक्षित निकाले गये

Shimla : हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर बरपा रहा है. पिछले 24 घंटे की लगातार बारिश के कारण हिमाचल में 5 लोगों की मौत होने की सूचना है. जगह-जगह लैंड स्लाइड होने से 250 से ज्यादा सड़कें बंद हो गयी है. 3 नेशनल हाईवे पर आवागमन बाधित है. खबरों के अनुसार लाहौल-स्पीति के समदो काजा ग्रांफू मार्ग पर फ्लैश फ्लड के बाद ग्रांफू और छोटा दर्रा के बीच दो ट्रेवलर में कालेज के 30 छात्र फंस गये थे. उन्हें रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है.">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कुल्लू और मंडी शहर में ब्यास नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है

कुल्लू और मंडी शहर में ब्यास नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. मैदानी क्षेत्र जलमन्न हैं तो पहाड़ों पर लैंड स्लाइड जारी है. मंडी-पंडोह NH पर छह मील दूर लैंड स्लाइड होने से रास्ता बंद हो गया है. प्रदेश में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. लाहौल के जुंडा नाला और तेलिंग नाला में बाढ़ के बाद मनाली-लेह सड़क है. उधर कुल्लू के राहनीनाला में लैंड स्लाइड के बाद रोहतांग सड़क भी बंद है.

कालका शिमला रेल लाइन पर ट्रनों की आवाजाही बंद  

हैरिटेज रेलवे ट्रेक पर शिमला से कालका जा रही मोटर रेल कार कोटी के समीप डिरेल होने की सूचना है. रेल कार में 14 यात्री सवार थे. सभी सुरक्षित बताये गये हैं आज भी कालका शिमला रेल लाइन पर ट्रनों की आवाजाही बंद है. शिमला के ढिंगू मंदिर को जोड़ने वाली सड़क पर भारी लैंड स्लाइड हुआ है. ऊना रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रेक की विद्युत लाइन पर पेड़ गिरा और आग लग गयी. चम्बा के सरोथा नाला में भूस्खलन के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान ग्लेशियर से फिसल के कारण एक श्रद्धालु की मौत होने और दो के लापता होने की जानकारी सामने आयी है. पंडोह का आधा बाजार जलमग्न हो गया है. पानी लोगों के घरों में घुस गया है.

अगले तीन दिनों तक कोंकण और गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात में  भारी बारिश का  अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि 9 जुलाई को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम और पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में भारी बारिश होगी. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 9 जुलाई को भारी वर्षा होगी. अगले तीन दिनों तक कोंकण और गोवा, महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और गुजरात में भारी से बहुत भारी और अगले पांच दिनों तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. इसके अलावा, ओडिशा में, 9 से 12 जुलाई तक बिहार में, 11 और 12 जुलाई को झारखंड में और 10 जुलाई तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की उम्मीद है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment