Search

मॉनसून सत्र : सदन में हंगामा के बीच 11988 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक स्थगित

Ranchi : झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए 11हजार 988 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट पेश किया. इसके साथ ही स्पीकर ने सदन को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया. मंगलवार से अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. इस बीच भाजपा के विधायकों ने स्थानीय नीति सहित अन्य मुद्दों पर वेल में नारेबाजी की और धरना दिया. इसी हंगामे के बीच शून्यकाल और ध्यानाकर्षण की सूचनाएं ली गईं. इसे भी पढ़ें - ज्ञानवापी">https://lagatar.in/cm-yogis-big-statement-in-gyanvapi-case-if-called-mosque-there-will-be-controversy-accept-historical-mistake/">ज्ञानवापी

मामले में CM योगी का बड़ा बयान, अगर मस्जिद कहेंगे, तो विवाद होगा, ऐतिहासिक गलती को स्वीकार करें

मणिपुर घटना जोर-शोर से सदन में उठा

मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया. बीजेपी विधायक वेल में आ गए और हंगामा करने लगे. सदन की कार्रवाई शुरू होते ही कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने मणिपुर का मुद्दा उठाया. कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि अभी मणिपुर का केवल कुछ वीडियो ही वायरल हुआ है. सड़कों पर बहनों भाइयों को गाजर मूली की तरह काटा जाता है, बहनों के साथ बलात्कार हो रहा है, बच्चियों को मोलेस्ट किया जा रहा है. ये बिलकुल एक्सेप्टेबल नहीं है. इन सब की जिम्मेदार मोदी सरकार है. वहीं विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि 2024 में आ गई है आई एन डी आई ए (INDIA) और नरेंद्र मोदी जी गए काम से. हम बहनों को इंसाफ दिलाएंगे. राहुल बैक, इंडिया बैक, मोदी जी गॉन. जिसके बाद सदन में पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से हंगामा होने लगा. जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी थी. https://www.youtube.com/watch?v=A7OMGD_fpX4

इससे पहले सदन में विधायक प्रदीप यादव ने वित्त विभाग से केंद्र सरकार से राज्य के 35000 करोड़ बकाया राशि और केंद्र प्रायोजित योजनाओं की देय राशि की मांग को दोहराया और उनसे पूछना चाहा कि केंद्र सरकार से इस राशि की वसूली के लिए कोई ठोस कार्रवाई की गई है या नहीं, इसके जवाब में वित्त मंत्री रामेश्वर रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्र से बातचीत चल रही है. वहीं माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने गृह कार्य और आपदा प्रबंधन विभाग से पूछा कि साल 2022 में महिला अत्याचार से संबंधित 2366 ट्रायल फेल हो गए हैं और 2662 आरोपी बरी हो गए. दुष्कर्म और पॉक्सो में सजा की दर 25% से कम है, साथ ही उन्होंने राज्य के 90% थानों में एक भी महिला दारोगा का पद स्थापित नहीं है, इस मुद्दे को भी उठाया. प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने इस पर कहा कि नियमानुसार कार्य हो रहा है.

स्थानीय नीति को लेकर भाजपा ने दिया धरना

इससे पहले सदन के बाहर पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से प्रदर्शन किया गया. एक ओर भाजपा के विधायकों ने स्थानीय नीति, ओबीसी आरक्षण युवाओं के लिए नियोजन नीति की मांग को लेकर धरना दिया. बीजेपी विधायक नवीन जयसवाल ने कहा कि सरकार ने जो वादा किया था, उससे वह मुकर गई है. जिससे झारखंड के युवा अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. कहा कि सरकार को जल्द से जल्द इन नीतियों को लागू करना चाहिए. धरना में बीजेपी विधायक नीरा यादव, रणधीर सिंह, समरी लाल शशिभूषण मेहता, अनंत ओझा समेत तमाम विधायक शामिल थे. https://www.youtube.com/watch?v=HQlL-uYYu4Y

वहीं दूसरी ओर से आई एन डी आई ए (INDIA) के घटक दलों ने प्रदर्शन किया. घटक दलों के नेताओं ने हाथ में तख्तियां लेकर मणिपुर घटना का विरोध किया. इसे भी पढ़ें - अवैध">https://lagatar.in/illegal-mining-case-court-seeks-response-from-ed-on-bail-sahebganj-mining-trader-krishna-saha/">अवैध

खनन केस: साहेबगंज के खनन व्यापारी कृष्णा साहा की बेल पर कोर्ट ने ED से मांगा जवाब
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp