New Delhi : मानसूत्र सत्र के सातवें दिन आज शुक्रवार को लोकसभा में भारी हंगामा हुआ. मणिपुर को लेकर आज विपक्षी सदस्य अविश्वास प्रस्ताव पर तुरंत चर्चा की मांग पर अड़ गये. विपक्ष आज कुछ और ही मूड में था. आज प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Lok Sabha adjourned till 12 noon amid sloganeering by the Opposition MPs. pic.twitter.com/Uj0ETboI6m
— ANI (@ANI) July 28, 2023
#WATCH | Delhi: Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury. says, “Under rule 198, we have the no-confidence motion…according to this rule the discussion (regarding Manipur) should happen immediately the government doesn’t want the speaker of the House to ask them questions…I… pic.twitter.com/ttOsGVcs6r
— ANI (@ANI) July 28, 2023
Rajya Sabha adjourned for the day amid sloganeering in the House over the Manipur situation. pic.twitter.com/ss0rGifnXx
— ANI (@ANI) July 28, 2023
मोरारजी देसाई सरकार के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव का उदाहरण दिया
इस क्रम में अधीर रंजन ने 1978 में मोरारजी देसाई सरकार के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव का उदाहरण दिया. कहा कि उस समय अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस स्वीकार करने के तुरंत बाद ही इस पर चर्चा शुरू कर दी गई थी. जान लें कि उस समय मोरारजी देसाई को अविश्वास प्रस्ताव पर हार का सामना करना पड़ा था. अधीर रंजन की इस मांग पर सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने जवाब दिया. कहा कि चर्चा के नियमानुसार 10 दिन का समय है. और सरकार के पास बहुत से कहीं अधिक नंबर हैं.
कुछ बिल हैं, जिनको पास करवाया जाना जरूरी है
हम चर्चा के लिए राजी भी है. दलील दी कि अभी कुछ बिल हैं, जिनको पास करवाया जाना बेहद जरूरी है. अधीर रंजन चौधरी संसदीय कार्यमंत्री जोशी के इस बयान से संतुष्ट नहीं हुए. इसके बाद हो हंगामा फिर शुरू हो गया. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी. 12 बजे कार्यवाही शुरू होने के बाद भी हंगामा नहीं रुका तो अध्यक्ष ने कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी .
बुधवार को लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था
बता दें कि कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया के अन्य घटक दल मानसून सत्र के पहले दिन से ही मणिपुर में जातीय हिंसा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी से संसद में वक्तव्य देने और चर्चा कराये जाने की मांग कर रहे है. इस मुद्दे पर हंगामे के कारण दोनों सदनों में कार्यवाही बाधित रही है.
कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच बुधवार को लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था , जिस पर सदन में चर्चा के लिए मंजूरी दे दी गयी थी. उस दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा था कि वह सभी दलों के नेताओं से बातचीत करने के बाद इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तिथि तय करेंगे.
राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित
राज्यसभा की बात करें त आज यहां सभापति जगदीप धनखड़ और तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ’ब्रायन के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 11 बजकर 27 मिनट पर दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी
[wpse_comments_template]