Search

मॉनसून सत्र: सदन में नियोजन नीति पर बीजेपी का हंगामा जारी, अनुपूरक बजट पर शुरू हुई चर्चा

Ranchi : लंच टाइम के विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. बीजेपी विधायक नियोजन नीति पर चर्चा कराने की मांग पर अड़े हैं. दूसरी तरफ MLA विनोद सिंह हंगामे के बीच सरकार के लाये अनुपूरक बजट पर कटौती प्रस्ताव पर बोल रहे हैं. सदन में बीजेपी विधायक अपनी जगह से उठकर रिपोर्टिंग टेबल पर पहुंच गये हैं. विधायक टेबल पटक रहे हैं. साथ ही बीजेपी विधायकों ने सदन में हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सदन इन नारों से गूंज उठा है. वहीं विधायक भानु प्रताप शाही ने एक बार फिर नियोजन नीति पर सवाल उठाया है. भानु प्रताप शाही ने कहा कि 1985 का कट ऑफ BJP ने तय किया था. तब आज सत्ता में रहने वाले विपक्ष में रहते विरोध कर रहे थे. लेकिन आज हेमंत सोरेन सरकार के नियोजन नीति को कोई वर्ष तय नहीं किया है. नियोजन नीति का विरोध करते हुए BJP के सभी विधायक हेमंत सोरेन सरकार से पूछ रहे हैं कि सरकार बताये कि इस राज्य में स्थानीय, मूलवासी- आदिवासी कौन हैं.

सीएम के पहुंचते ही बीजेपी विधायकों ने पूछा सवाल

मुख्यमंत्री सदन में पहुंचकर जैसे ही अपनी सीट पर बैठे, सभी BJP विधायकों ने उनकी तरफ देखकर पूछा कि सरकार बताये कि राज्य में स्थानीय, मूलवासी आदिवासी कौन हैं. वहीं बीजेपी विधायकों के हंगामे को देखकर JMM विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि इतिहास अपने आप को दोहराता है. बाबूलाल, सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह चुप बैठे हुए हैं. सभी BJP विधायकों ने सदन की गरिमा को गिराने का काम किया है. जनता सब देख रही है. इनका समूल नाश होना तय है. सुदिव्य कुमार ने DVC कटौती का मसला उठाया और कहा कि केंद्र सरकार लगातार RBI से झारखंड सरकार की राशि काट रही है. लेकिन राज्य से BJP के 12 सांसद कुछ बोल नहीं रहे हैं. इसे भी पढ़ें - छात्रा">https://lagatar.in/hod-dr-kk-akhauri-suspended-for-sending-obscene-messages-to-student-sent-to-jail-philosophy-department-shuts-down/">छात्रा

को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में एचओडी डॉ केके अखौरी सस्पेंड, जेल भेजे गए, दर्शनशास्त्र विभाग रहा बंद

सीपी सिंह ने रखी थी हर मंगलवार को भजन करवाने की मांग 

इससे पहले सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही बीजेपी विधायक CP सिंह ने कहा कि आज मंगलवार का दिन है. ऐसे में उनका आग्रह है कि आगे सत्र के लिए हर मंगलवार के दिन 12:30 बजे तक सदन चले. जिससे कि बीजेपी विधायक हर मंगलवार को 12:30 से 1 बजे तक बजरंग बली का मनन कर सकें. सभी हनुमान चालीसा पा पाठ करें. इससे आगे सीपी सिंह ने कहा कि नमाज के लिये कमरा आवंटित हो सकता है, तो हमें भी ऐसा मौका मिले, ताकि हम बजरंग बली का मनन कर सकें. इसपर जेएमएम विधायक और मंत्री मिथलेश ठाकुर ने विरोध जताया. वहीं प्रदीप यादव ने बीजेपी विधायकों पर पलटावार करते हुए कहा कि भगवान के नाम पर राजनीति करने वाले आज कौवे मोर बन रहे हैं. ऐसे MLA हिंदू-मुस्लिम कर सांप्रदायिकता फैलाने का काम कर रहे हैं.

स्पीकर ने जतायी थी सीपी सिंह की बात पर नाराजगी

सीपी सिंह की बात को सुनकर स्पीकर ने नाराजगी जतायी. स्पीकर ने कहा कि आसान के साथ मजाक मत कीजिये, सबसे कमजोर आसन मेरा है, मुझे सुनना ही पड़ता है. स्पीकर ने कहा कि एक तरफ सदन की कार्यवाही चल रही है, तो BJP से सभी विधायक हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. कहा कि ये दुखद है, आपलोगों को हनुमान चालीसा का भी पाठ पढ़ना भी नहीं आता. इसपर मिथलेश ठाकुर ने कहा कि पाठ पढ़ने वाले सभी लोग ढोंगी हिन्दू हैं. इसके बाद BJP के सभी विधायक नियोजन नीति की मांग को सदन में चर्चा कराने की मांग पर अड़े थे. विधायक वेल में पहुंचकर लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

हंगामा कर रहे थे. साथ ही BJP विधायक हेमंत सोरेन सरकार को झारखंड विरोधी भी बता रहे हैं.

सुदिव्य कुमार ने कहा- पांच साल के कार्यकाल में बीजेपी ने एक भी आईसीयू बेड नहीं बनवाया

जेएमएम सुदिव्य कुमार ने कहा, शर्म की बात है कि अपने पांच साल के कार्यकाल में बीजेपी सरकार ने राज्य मे एक भी आईसीयू बेड तक नहीं बनाये, लेकिन हमारी सरकार ने इस महामारी में सभी जिलों में आईसीयू बेड बनाया. उन्होंने कहा, अगर तीसरी लहर आती है, तो सरकार के कामों से हम इसे मजबूती से जीतेंगे. इसे भी पढ़ें - ग्लोबल">https://lagatar.in/global-crypto-exchange-crosstower-enters-india-launches-crypto-trading-platform/">ग्लोबल

क्रिप्टो एक्सचेंज CrossTower की भारत में हुई एंट्री, लॉन्च किया क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp