Search

मॉनसून सत्र : चुनरी ओढ़ व टीका लगा सदन में पहुंचे इरफान अंसारी, रणधीर सिंह बोले – नाटकबाज है

Ranchi : झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधायक इरफान अंसारी का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा" कुछ भोले हिन्दुओं ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को मंदिर में बुलाया और उन्हें तिलक लगा दिया. एक मिनट भी नहीं लगा जब विधायक जी ने सबके सामने ही वो तिलक अपने माथे से पोछ डाला और बाद में हिंदुओं से कहा- ``आपलोग वोट नहीं भी देंगे, तब भी हम जीत जाएंगे``. लिखा कि चिंता मत कीजिये इरफ़ान जी, झारखंड की जनता इस बार आपलोगों की इस घटिया मानसिकता का जवाब जरूर देगी" विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी चुनरी ओढ़कर विधासभा पहुंचे. उन्होंने बाबूलाल मरांडी के ट्वीट कर जमकर हमला बोला. इरफान अंसारी ने कहा, क्या बाबूलाल जी जलसाजी सीख गए, वीडियो क्रॉप करना सीख गए, ये अच्छी बात नहीं है. उन्होंने बाबूलाल की तुलना भानु प्रताप शाही से की. इरफान ने कहा कि बाबूलाल जी को सेकुलर ने वोट दिया है और कट्टरता आ गई आपके अंदर. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र के लोग बाबूलाल का पुतला फुकेंगे. https://www.youtube.com/watch?v=2L0320HBG1I

इसपर बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने कहा इरफान अंसारी का पोल खुल गया. वो हिंदू को बरगला कर वोट लेते हैं. इन्होंने हिंदू समुदाय को अपमानित करने का काम किया है, इन्होंने हिंदू धर्म को अपमानित करने का काम किया है. इन्होंने हिंदू मंदिरों को अपमानित करने का काम किया. जिहादी मानसिकता के लोग को आने वाले चुनाव में हिंदू समाज कड़ा जवाब देगी. चुनरी ओढ़ के आने की बात पर उन्होंने इरफान अंसारी को नाटक बाज बताया. https://www.youtube.com/watch?v=q8THNhBJ_JE

विधायक सीपी सिंह से इरफान अंसारी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कौन इरफान अंसारी. फिर हंसते हुए उन्होंने कहा उनका प्रिय है और प्यार से वह उन्हें पप्पू कहते हैं. इसे भी पढ़ें -राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-reached-delhis-azadpur-mandi-met-vegetable-fruit-vendors-discussed-rising-prices/">राहुल

गांधी दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे, सब्जी-फलों के विक्रेताओं से मिले, बढ़ते दामों को लेकर चर्चा की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp