Search

मानसून सत्र : ग्राउंड वाटर के सवाल पर बुरे फंसे मंत्री मिथिलेश, प्रदीप- मंत्री को नीचा दिखाना नहीं, सचेत करना मकसद

Ranchi : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन प्रश्नकाल के समय राज्य में ग्राउंड वाटर लेवल से संबंधित विधायक प्रदीप यादव के सवाल पर मंत्री मिथलेश ठाकुर बुरे फंस गये. प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य में कई जिले में वाटर लेवल 50 प्रतिशत नीचे चला गया है. रांची का हाल यह है कि यहां का वाटर लेवल 15 मीटर नीचे चला गया है. पूरक प्रश्न के दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने थोड़े कठोर लहजे में कहा की प्रदीप जी बहुत बड़े विद्वान हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन मूल प्रश्न में जो उनकी जिज्ञासा थी उसका जवाब दे दिया गया है. इसपर प्रदीप यादव ने कहा की उन्होंने मंत्री को नीचा दिखाने के लिए नहीं, सरकार को सचेत करने के लिए सवाल  किया है. पढ़ें - मॉनसून">https://lagatar.in/monsoon-session-hsrp-number-will-soon-be-available-to-old-registered-vehicle-owners/">मॉनसून

सत्र : पुराने रजिस्टर्ड वाहन मालिकों को जल्द उपलब्ध होगा HSRP नंबर, मंत्री ने दिया आश्वासन
इसे भी पढ़ें - BRAKING">https://lagatar.in/braking-jmm-will-support-upa-candidate-margaret-alva-in-vice-presidential-election-shibu-soren-decides/">BRAKING

: उपराष्ट्रपति चुनाव में यूपीए प्रत्याशी मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगा JMM, शिबू सोरेन ने लिया फैसला

राज्य में बहुत ज्यादा ग्राउंड वाटर में गिरावट नहीं आयी - मंत्री 

अपने जवाब में पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य में बहुत ज्यादा ग्राउंड वाटर में गिरावट नहीं आयी है. सरकार हर महीने इसका जांच करती है. जो रिपोर्ट सरकार को प्राप्त हुई है झारखंड में 2 मीटर पानी का स्तर नीचे गया है. मंत्री ने कहा कि ग्राउंड वाटर लेवल को बचाने के लिए सरकारी स्तर पर बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है. राज्य में कहीं भी पीने के पानी की दिक्कत नहीं है. इसे भी पढ़ें - तिरंगा">https://lagatar.in/opposition-mp-stayed-away-from-tricolor-bike-rally-bjp-attacked-congress-stuck-rahul-gandhi-tweeted-our-tricolor-is-the-pride-of-the-country/">तिरंगा

बाइक रैली से विपक्षी सांसद रहे दूर, भाजपा-कांग्रेस में ठनी, राहुल गांधी ने ट्वीट किया, देश की शान है हमारा तिरंगा…

तीसरा विश्व युद्ध पानी को लेकर होगा- प्रदीप यादव

मंत्री के जवाब को चुनौती देते हुए विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य में ग्राउंड वाटर लेवल गिरा है. मेरे पास भारत सरकार की रिपोर्ट है. झारखंड में वर्ष 2019 में भू जल संरक्षण के लिए नियम बनने का काम शुरू हुआ था. उन्होने कहा कि पूरा विश्व पानी को लेकर चिंतित है. कहा यह जा रहा है कि तीसरा विश्व युद्ध पानी को लेकर होगा, लेकिन मंत्री सदन में इस विषय पर सतही जवाब दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें - विधानसभा">https://lagatar.in/monsoon-session-of-the-assembly-bjp-mlas-did-a-walkout-of-the-house-came-out-the-speaker-said-i-have-come-after-eating-a-blood-pressure-tablet-in-the-morning/">विधानसभा

का मानसून सत्र : भाजपा विधायकों ने सदन का किया वॉकआउट, निकले बाहर, स्पीकर ने कहा- सुबह ही ब्लड प्रेशर का टैबलेट खाकर आया हूं [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp