Search

झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुक्रवार से, सदन में फिर खाली रहेगी नेता प्रतिपक्ष की सीट

नियोजन नीति और राज्य की खराब विधि व्यवस्था पर सरकार को घेरने की रणनीति भाजपा विधायक दल के नेता को लेकर सस्पेंस बरकरार केंद्रीय पर्यवेक्षक अश्विनी चौबे ने भाजपा विधायकों से मांगे एक-एक नाम अश्विनी चौबे की रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय नेतृत्व करेगा विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा Ranchi: झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है. सत्र शुरू होने से पहले गुरुवार को विपक्ष और सत्ता पक्ष ने विधायक दल की बैठक में अपनी-अपनी रणनीति तैयार की. उम्मीद जताई जा रही थी कि विधायक दल की बैठक में भाजपा नेता प्रतिपक्ष का चुनाव कर लेगी, लेकिन बैठक के बाद भी नेता प्रतिपक्ष के नाम पर सस्पेंस बरकरार है. भाजपा विधायक दल की बैठक हरमू स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में हुई बैठक में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे मौजूद थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/751-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

केंद्रीय नेतृत्व विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा करेगा

बैठक में विधानसभा में सरकार को घेरने के मुद्दों पर रणनीति के साथ नये विधायक दल के नेता को लेकर भी चर्चा हुई. अश्विनी चौबे ने सभी भाजपा विधायकों से वन टू वन बातचीत कर एक-एक नेता का नाम मांगा. विधायकों से मिले नामों और उनसे मिले फीडबैक के आधार पर चौबे केंद्रीय नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट देंगे. उसके बाद केंद्रीय नेतृत्व विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा करेगा. विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा के सचेतक बिरंची नारायण ने यह जानकारी दी.

सदन में नियोजन नीति और विधि व्यवस्था पर सरकार को घेरेगी भाजपा

बिरंची नारायण ने कहा कि विधायक दल की बैठक में सरकार को सदन में घेरने के मुद्दों पर चर्चा हुई. हेमंत सरकार ने भाजपा को टोकरी भर-भर के मुद्दे दिया है, लेकिन विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा मुख्य रूप से दो मुद्दों पर फोकस करेगी. पहला नियोजन नीति और दूसरा राज्य की खराब विधि व्यवस्था. बिरंची ने कहा कि राज्य सरकार ने बिना नियोजन नीति बनाये 26001 नियुक्तियों के लिए वेकेंसी निकाली है. सरकार पूरी तरह से राज्य के बेरोजगार युवकों को ठगने का काम किया है. वहीं राज्य में विधि-व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. मुख्यमंत्री संगठित अपराध करवा रहे हैं. जमीन को लेकर हत्याएं हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी विधायक एकजुट होकर सरकार को इन दोनों मुद्दों पर घेरेंगे. इसे भी पढ़ें – गैंगस्टर">https://lagatar.in/chargesheeted-inspector-mukesh-kumar-transferred-on-charges-of-driving-away-gangster-aman-sau/">गैंगस्टर

अमन साव को भगाने के आरोप में चार्जशीटेड दारोगा मुकेश कुमार का तबादला
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp