Search

शुक्रवार से झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र

Ranchi : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है. सत्ता पक्ष और विपक्ष ने पूरी तैयारी कर ली है. विपक्ष जहां जनहित के मुद्दों और सरकार पर लगे आरोपों पर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है, वहीं सत्ता पक्ष विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है. स्पीकर ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर सदन को निर्बाध चलाने की अपील की है. इस बैठक में भाजपा शामिल नहीं हुई थी. शुक्रवार को शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी.

सरकार कुछ अहम विधेयक ला सकती है

5 कार्यदिवस के मॉनसून सत्र में 1 अगस्त को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. 2 अगस्त को प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष के पहले अनुपूरक बजट पर सामान्य बहस, मतदान होगा और विनियोग विधेयक रखा जाएगा. 3 से 5 अगस्त को पहले पहर में प्रश्नकाल और दूसरे पहर में विधेयक रखे जाएंगे. अंतिम दिन गैर सरकारी संकल्प लाए जाएंगे. मॉनसून सत्र के दौरान सरकार कुछ अहम विधेयक भी ला सकती है. इसे भी पढ़ें- 21">https://lagatar.in/jharkhand-combined-graduate-level-examination-will-not-be-held-on-august-21-jssc-has-released-information/">21

अगस्त को नहीं होगी झारखंड संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, JSSC ने जारी की सूचना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp