New Delhi : संसद का मॉनसून सत्र आज गुरुवार से शुरू हो रहा है. सत्र 11 अगस्त तक चलेगा. संसद सत्र हंगामेदार होने के आसार के बीच विपक्ष ने मॉनसून सत्र से पहले आज राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चेंबर में बैठक बुलाई है. खबर है कि बैठक में विपक्ष द्वारा उठाये जाने वाले मुद्दों पर मंथन होगा. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Parliament Monsoon session begins today; 31 bills likely to be taken up
Read @ANI Story | https://t.co/9O9ZzJtqhf#Parliament #MonsoonSession #MonsoonSession2023 pic.twitter.com/fKOsdWaMQv
— ANI Digital (@ani_digital) July 20, 2023
बेंगलुरु में नया गठबंधन I.N.D.I.A बना
सत्र में मणिपुर हिंसा और दिल्ली अध्यादेश पर बवाल मच सकता है. जानकारों का कहना है कि यह सत्र 26 विपक्षी दलों के गठबंधन (I.N.D.I.A) की दशा और दिशा तय कर देगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि विपक्षी दल एकजुट होकर सरकार को कैसे घेरते हैं. इससे पहले 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में कांग्रेस ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी. बैठक में 26 विपक्षी दलों के नेताओं ने शिरकत की थी. यहां नया गठबंधन I.N.D.I.A बना.
मॉनसून सत्र में मणिपुर को लेकर हंगामा होना तय है
मॉनसून सत्र में मणिपुर को लेकर हंगामा होना तय है. इस राज्य में 3 मई से हिंसा जारी है. इस पूर्वोत्तर राज्य में अब तक 160 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमलावर है. इस क्रम में सरकार और विपक्ष के बीच दिल्ली अध्यादेश पर भी भिड़त होगी. खबर है कि केंद्र सरकार दिल्ली अध्यादेश पर इस सत्र में विधेयक पेश करेगी. आम आदमी पार्टी दिल्ली में अफसरों के तबादले और पोस्टिंग पर केंद्र द्वारा मई में लाये गये अध्यादेश के विरोध में है.
इस अध्यादेश ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली सरकार को मिले अधिकारों को सीमित कर दिया है. अध्यादेश के विरोध में कांग्रेस आप को समर्थन देने को तैयार है. एक बात और कि मॉनसून सत्र से पहले कल आयोजित सर्वदलीय बैठक में सरकार ने विभिन्न दलों के फ्लोर नेताओं को आश्वस्त किया था कि वह नियमों के तहत हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है.
सरकार इस सत्र में 31 बिल पेश करेगी
मॉनसून सत्र में सरकार 31 बिल पेश करने जा रही है. इनमें सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक, पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन, वन संरक्षण कानूनों में संशोधन और दिल्ली सेवाओं पर विवादास्पद अध्यादेश पर बिल शामिल है.