New Delhi : संसद का मानसून सत्र आज सोमवार 21 जुलाई को शुरू हुआ. आशंक के अनुरूप दोनों सदनों मे विपक्ष ने हंगामा शुरू हो गया, पहले दिन ही ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने बवाल मचाया और सरकार से इसका जवाब तलब किया.
#MonsoonSession2025 | LoP Rajya Sabha Maliikarjun Kharge says, " I have given notice under Rule 267 on Pahalgam terror attack and Operation Sindoor. Till today, the terrorists have not been caught or neutralised. All parties extended unconditional support to the government. The… pic.twitter.com/kiaQROI2oG
— ANI (@ANI) July 21, 2025
Rajya Sabha adjourned till 12 noon https://t.co/TCrefiliYQ
— ANI (@ANI) July 21, 2025
On sloganeering by Opposition MPs demanding discussion on Pahalgam attack and Operation Sindoor, Union Parliamentary Affairs Minister, Kiren Rijiju says, "A meeting of the Business Advisory Committee will be held at 1430 hours to decide on the agenda to be discussed. The… pic.twitter.com/QoWpoqifiU
— ANI (@ANI) July 21, 2025
विपक्ष ने दोनों सदनों में पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी की. हंगामा थमते नहीं देख दोनों सदन 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिये गये.
राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार से पूछा, पहलगाम हमले के आतंकी अब तक पकड़े नहीं जा सके हैं. जम्मू/कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने माना है कि इंटेलिजेंस फेलियर हुआ. अमेरिकी प्रसिडेंट ट्रंप 24 बार बोल चुके हैं कि उन्होंने सीज फायर करवाया. सरकार इसका जवाब दे.
इसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, देश में ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि सरकार पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं करना चाहती. उन्होंने हम चर्चा करने को तैयार है. ऑपरेशन सिंदूर के हर बिंदू पर चर्चा करेंगे. देश के सामने सच रखा जाएगा.
उधर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने हंगामे के बीच कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर प्रश्नकाल के बाद चर्चा करेंगे. सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार है. हंगामा करना उचित नहीं है. पहले ही दिन ऐसा आचरण ठीक नहीं. हमें मिथक तोड़ना चाहिए.
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में कहा, चर्चा के एजेंडे पर फैसला करने के लिए 1430 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी.
उन्होंने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन वे (विपक्षी सांसद) यहां (सदन के वेल में) विरोध कर रहे हैं. मानसून सत्र के पहले दिन इस तरह विरोध करना सही नहीं है.
जान लें कि मानसून सत्र से पहले INDIA. अलायंस ने बैठक की थी. विपक्षी दलों ने ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाकिस्तान सीज फायर. ट्रंप का दावा, बिहार वोटर लिस्ट आदि मुद्दों पर सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. विपक्ष चाहता है कि पीएम खुद जवाब दें.
Leave a Comment