विधानसभा का मानसून सत्र : बीजेपी विधायकों ने ढोलक बजाकर किया हरे रामा हरे कृष्णा का जाप
नये नियोजन नीति में संशोधन की मांग कर रहे बीजेपी विधायक
बीजेपी विधायकों ने कार्यस्थगण प्रस्ताव पढ़ने की मांग की. बीजेपी विधायक हेमंत सरकार के लाये नये नियोजन नीति में संशोधन की मांग को लेकर वेल के पास हंगामा कर रहे हैं. संशोधन के साथ सभी विधायक अगले 10 वर्षों के लिए झारखंड के लिए संशोधन नियोजन नीति को आरक्षण करने की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें -फटाफट">https://lagatar.in/quickly-settle-the-work-related-to-banks-from-september-8-banks-will-remain-closed-for-5-consecutive-days/">फटाफटनिपटा लें बैंकों से जुड़े कामकाज, 8 सितंबर से लगातार 5 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद
अंबा प्रसाद ने पूछा- बेरोजगारों को रोजगार देने का सरकार का कितना लक्ष्य हैं
हंगामे के बीच कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने बात रखते हुए कहा कि मांगों के अनुरूप नियमावली में संशोधन हो. कांग्रेस विधायक ने पूछा कि विभागीय मंत्री बताये, बेरोजगारों को रोजगार देने का सरकार का कितना लक्ष्य हैं. इसी दौरान बीजेपी के विधायक भानु प्रताप शाही रिपोर्टिंग टेबल तक पहुंच गये. वह रिपोर्टिंग टेबल पर बैठे विधानसभा के सभी कर्मियों को परेशान कर रहे हैं. औऱ उन्हें कुर्सी से उठने को विवश कर रहे हैं. बीजेपी के लगातार विरोध को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12 : 45 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है. इसे भी पढ़ें -जयपुर">https://lagatar.in/jharkhand-police-took-yakub-on-transit-remand-for-four-kg-gold-theft-from-jaipur/">जयपुरसे चार किलो सोना चोरी का झारखंड से जुड़ा तार, याकूब को ट्रांजिट रिमांड पर ले गई राजस्थान पुलिस