Search

विस का मॉनसून सत्र: सत्ता पक्ष ने कसी कमर, SIR के खिलाफ पेश होगा प्रस्ताव

Ranchi : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र में कई मुद्दे उठेंगे.विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष ने रणनीति तैयार की.इसको लेकर   गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सत्ता पक्ष की बैठक एटीआइ में हुई.इसमें सदन में एसआइआर के खिलाफ प्रस्ताव लाने पर सहमति बनी.सीएम हेमंत सोरेन ने भी कहा कि झारखंड न हो एसआइआर.इसके अलावा अन्य मुद्दों और रणनीतियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार जनता के कल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयकों और नीतिगत निर्णयों को प्रस्तुत किया जाएगा.सरकार का मुख्य लक्ष्य है पारदर्शी शासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सृजन, और सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाना.

विपक्ष के सवालों का जवाब देने की तैयारी

सत्ता पक्ष ने विपक्ष के संभावित सवालों और रणनीतियों का सामना करने की तैयारी पर भी विचार-विमर्श किया.सरकार कई नए विधेयक लाने की योजना बना रही है, जिनमें सामाजिक सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और राज्य में निवेश बढ़ाने से जुड़े बिल शामिल हो सकते हैं. बैठक में सत्ता पक्ष के विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं और जनता की मांगों को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा.मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि हर विधायक के सुझावों को गंभीरता से लिया जाएगा और विधानसभा में चर्चा के दौरान इन मुद्दों को शामिल किया जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp