रिपोर्टिंग टेबल पटक-पटक कर बोल बम बोल बम, हर हर बम बम का नारा लगा रहे हैं. साथ ही भजन भी गा रहे हैं. इसे भी पढ़ें - मन">https://lagatar.in/if-there-are-demons-in-mind-where-will-god-meet-hemant-soren/">मन
में अगर राक्षस हो तो कहां मिलेंगे भगवान : हेमंत सोरेन
हंगामे के बीच आलमगीर आलम ने महंगाई पर बात रखी
हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम महंगाई के मुद्दे पर भी अपनी बातों को रख रहे हैं. वहीं बीजेपी के विधायक वेल के पास आकर नियोजन नीति वापस मिलने को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. बीजेपी विधायक रणधीर सिंह रिपोर्टिंग कुर्सी पर चढ़कर विरोध कर रहे हैं. बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही भी रिपोर्टिंग कुर्सी पर चढ़ विरोध कर रहे हैं. BJP MLA लगातार">https://lagatar.in/">लगातारनियोजन नीति वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस विरोध के बीच विधायक रणधीर सिंह रिपोर्टिंग कुर्सी पर खड़ा होकर डांस कर रहे हैं. बीजेपी के हंगामे की वजह से JMM MLA लोबिन हेम्ब्रम महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उनका कहना है कि जब से देश में भाजपा की सरकार आई है, तब से मंहगाई में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. बीजेपी के विधायक वेल के समक्ष जय श्री राम, जय श्री राम का नारा लगा रहे हैं. साथ ही कहा कि इस देश के प्रधानमंत्री इतना झूठा बोल सकते हैं, यह किसी ने नहीं सोचा था. अच्छे दिन आएंगे, अच्छे दिन आएंगे, की बात करने वाले ने आज महंगाई को इतना बढ़ा दिया कि गरीबों के निवाले से भोजन छीन लिया है. आज पेट्रोल, खाध का दाम काफी बढ़ गया है. स्पीकर ने BJP MLA से कहा कि आपने मैसेज दे दिया कि आप सदन चलने नहीं देना चाहते हैं. इसी हंगामे के बीच उमा शंकर अकेला और सीपी सिंह आमने- सामने आकर एक दूसरे के सामने विरोध कर रहे हैं.
स्पीकर ने विपक्षी विधायकों को सीट पर जाने को कहा
रिपोर्टिंग टेबल पर महिला कर्मचारी के बैठने की जगह पर बीजेपी विधायकों के हंगामे करने पर स्पीकर नाराज हो गए हैं. स्पीकर ने बीजेपी विधायकों को वहां से हटने का आदेश दे रहे हैं. अपने कुर्सी पर खड़ा होकर बीजेपी विधायकों को कड़ी फटकार लगाई है और उन्हें कहां है, अपने कुर्सी पर तत्काल बैठ जाएं. रिपोर्टिंग टेबल पर महिला कर्मचारी के बैठने की जगह पर बीजेपी विधायकों के हंगामे करने पर स्पीकर नाराज हो गए हैं. स्पीकर ने बीजेपी विधायकों को वहां से हटने का आदेश दे रहे हैं. अपने कुर्सी पर खड़ा होकर बीजेपी विधायकों को कड़ी फटकार लगाई है और उन्हें कहां है, अपने कुर्सी पर तत्काल बैठ जाएं.सीपी सिंह ने जतायी नाराजगी
कार्य मंत्रणा समिति से रोजगार जैसे जवलंत मुद्दे को हटाने से नाराज BJP MLA सीपी सिंह ने कहा कि सदन में स्पीकर का पद निष्पक्ष होता है. कहा कि यह एक ऐसा पद होता है, जो न काहू से दोस्त ने काहू से बैर के सिद्धांत पर आधारित है. बीजेपी विधायक ने स्पीकर से सवाल पूछा है कि क्या कार्य मंत्रणा समिति में हम लोगों को सदस्य केवल शोभा बढ़ाने के लिए रखा गया है. इसे भी पढ़ें - चाईबासा">https://lagatar.in/13-villages-included-in-chaibasa-municipal-council-jhamumo-leaders-protest/">चाईबासानगर परिषद में 13 गांव को शामिल करने का मामला गरमाया, झामुमो नेता ही विरोध में उतरे [wpse_comments_template]
Leave a Comment