Search

मॉनसून सत्र : सरयू राय ने उठाया सुनिधि चौहान के कार्यक्रम का मुद्दा, CM बोले करायेंगे जांच

Ranchi : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी सदन में हंगामा जारी है. विपक्ष नियोजन नीति के साथ ही नमाज पढ़ने के लिए विधानसभा में अलॉट किये गये रूम पर विरोध जता रहा है. वहीं तीसरे दिन विधायक सरयू राय ने चॉकलेट घोटाला का मुद्दा उठाया, जिसपर जांच का सीएम ने आश्वासन दिया. सरयू राय ने अल्पसूचित प्रश्न में 2016 में राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में गायिका सुनिधि चौहान को बुला कर अपव्यय करने का मुद्दा उठाया. उन्होंने  कार्यक्रम में 44,37,250 रुपये खर्च करने की बात की. इस पर मुख्यमंत्री ने जांच करने का आश्वासन दिया है. इसे भी पढ़ें -  मंत्री">https://lagatar.in/minister-alamgir-alam-indicated-to-open-the-temple-said-the-government-was-positive-thoughts/">मंत्री

आलमगीर आलम ने मंदिर खोलने के दिये संकेत,कहा- सरकार कर रही सकारात्मक विचार

जमशेदपुर के सिदगोडा सूर्य मंदिर में हुआ था कार्यक्रम 

विधायक सरयू राय ने कहा कि 2016 में झारखंड स्थापना दिवस समारोह में गायिका सुनिधि चौहान को बुलाने का निर्देश तत्कालीन सीएम रघुवर दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया था. इस कार्यक्रम को लेकर 44,37,250 रुपए का बजट बना. 6 नवंबर 2016 जमशेदपुर के सिदगोडा सूर्य मंदिर में भी सुनिधि चौहान का कार्यक्रम हुआ. इसके संरक्षण संरक्षक तत्कालीन सीएम रघुवर दास ही थे. सरयू राय ने कहा कि सुनिधि चौहान के कार्यक्रम का बजट 44 लाख 37250 रुपए था, जबकि खर्च 55,22,281 रुपए हुए. यानी स्वीकृत राशि से 10,94,781 अधिक खर्च किए गए. सरकार इसकी जांच कराए. इस पर सीएम ने मामले की जांच कराने का सदन के अंदर आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-acb-team-nabs-mgm-police-station-si-mohan-singh-for-accepting-bribe/">BREAKING

: एमजीएम थाना के एसआई मोहन सिंह को रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने दबोचा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp