2,30,555 रुपये के कुल 20 वादों का निष्पादन
Pakur : झालसा रांची के निर्देश पर 26 अगस्त को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम राकेश कुमार की अध्यक्षता मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय राधा कृष्ण, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम राकेश कुमार, अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय चौधरी एहसान मोईज, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ श्री प्रफुल्ल कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी निर्मल भारती, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कमल प्रकाश आदि उपस्थित रहे. मासिक लोक अदालत में कुल नौ बेंचों का गठन किया गया, जिसमें सुलह-समझौता के आधार पर 20 वादों का निष्पादन किया गया साथ ही दो लाख तीस हजार पांच सौ पचपन रुपये के मामलों का समझौता किया गया. यह">https://lagatar.in/hemant-should-get-as-many-cases-done-as-he-wants-he-will-raise-his-voice-against-corruption-even-from-jail-babulal/">यहभी पढ़ें: जितना केस करवाना है करवा लें हेमंत, जेल से भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज करेंगे बुलंद : बाबूलाल [wpse_comments_template]
Leave a Comment