Gumla: मेन रोड स्थित कनक ज्वेलर्स में गोलीबारी के मुख्य मोनू सोनी गिरोह के तीन अपराधियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में पलामू जिला के मुसूरमु निवासी कमलेश उरांव, बेदानी खुर्द निवासी गोल्डेन कुमार उर्फ गोल्डेन पासवान और राजस्थान राज्य के जोधपुर निवासी सुरेंद्र विश्नोई शामिल है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक बिना नंबर की बाइक, एक कट्टा, एक गोली व मोबाइल बरामद किया गया है. इस संबंध में शनिवार को एसपी शंभु कुमार सिंह ने बताया कि गुमला के मेन रोड स्थित कनक ज्वेलर्स में लूटपाट करने पांच अपराधी आये थे. इनमें दो दुकान के अंदर प्रवेश किये थे और एक ने दुकान के मालिक पर हथियार तान दिया था. इस दौरान दुकान के मालिक द्वारा विरोध करने पर अपराधी ने फायरिंग कर दी थी और बिना लूटपाट किये ही सभी अपराधी फरार हो गये थे. एसपी ने कांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. टीम ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीक संसाधनों का प्रयोग करते हुए 24 घंटे में अपराधियों की पहचान कर ली और तीन टीम बना कर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई. इस क्रम में तीन अपराधियों को दबोचा गया. वहीं, दो अन्य अपराधी अब भी फरार है. दोनों की तलाश में पुलिस की एक टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें – BSF महानिदेशक नितिन अग्रवाल, विशेष डीजी खुरानिया हटाये गये, दलजीत सिंह को अतिरिक्त प्रभार
Leave a Reply