Search

मूलवासी-सदान महापंचायत 22 फरवरी को, अपने हक-अधिकार को लेकर करेंगे आवाज बुलंद

Ranchi : सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मूलवासी-सदान मोर्चा ने सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगूल फूंक दिया है. आगामी 22 फरवरी को मूलवासी-सदान महापंचायत का आयोजन किया गया है. जिसमें अपने हक और अधिकार को लेकर आवाज बुलंद करेंगे. यह घोषणा शुक्रवार को मोर्चा की बैठक में लिया गया. मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि 22 फरवरी को सिमडेगा जिले के बनाबीरा में मूलवासी सदानों के 51 गांवों की महापंचायत होगी. महापंचायत में सदान अपने अधिकारों को लेकर हजारों की संख्या में जुटेंगे. महापंचायत में गुमला जिला क्षेत्र के लोग भी शामिल होंगे. उन्होंने अपने संबोधन में बताया जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में बसने वाले मूलवासी सदान पैदल चलकर महापंचायत में हजारों की संख्या में शामिल होंगे.

राज्य गठन में अहम भूमिका निभाने वाले ही हो रहे हैं उपेक्षा के शिकार

राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि अब झारखंड में सदानों की पहचान और आस्था के ल‍िए अपना झंडा होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में मूलवासी सदानों का सबसे पुराना इतिहास रहा है. झारखंड के सबसे पुराने वाशिंदाहैं. इसके बावजूद सदान का राज्य में घोर उपेक्षा होते रही है. उन्होंने कहा कि मूलवासी सदान मोर्चा ने इसके लिए प्रयास किया है. इसके बाद ही सदानों का झंडा का विमोचन 22 जनवरी को विधिवत किया जाएगा. झंडा सदनों की आस्था और पहचान का प्रतीक होगा. झंडा विमोचन के समय आजादी से पहले आसाम, बंगाल, सहित अन्य राज्यों में सदान भारी संख्या में जाकर बस गए हैं. वहां भी अब मूलवासी सदान मोर्चा का गठन कर लिया गया है. बैठक के पश्चात सामाजिक न्याय के प्रतिमूर्ति न्यायाधीश स्व.लोकनाथ प्रसाद को मंच के द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में इस मौके पर प्रो. अमर कुमार, हरीश ठाकुर,विशाल सिंह प्रोफेसर अरबिंद प्रसाद, डॉ. विकास विश्वकर्मा, प्रो. अमर कुमार, प्रो.संजय सारंगी, डॉ. ब्रजभूषण पाठक, प्रदुम्‍ण मंडल, प्रो. गौतम सहित कई शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : TPC">https://lagatar.in/police-encounter-with-tpc-regional-commander-assav-ganjhu-squad-militants-gathered-to-carry-out-major-incident/">TPC

रिजनल कमांडर आक्रमण गंझू दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़, बड़ी घटना को अंजाम देने जुटे थे उग्रवादी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp