Ranchi: दारूल कजा इमारत शरीया रांची के काजी शरीअत मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी ने कहा कि जीकादा 1445 हिजरी की 29 तारीख और शुक्रवार 7 जून 2024 को जिल्हीज्जा महीने का चांद देश के विभिन्न स्थानों पर आम तौर पर नजर आया है. इसलिए शनिवार आठ जून को जिल्हीज्जा महीने की पहली तारीख है और सोमवार 17 जून को जिल्हीज्जा महीने की दसवीं तारीख यानी ईदुल अजहा (बकरीद) है. उन्होंने कहा कि यही फैसला मरकजी दारुल कजा इमारत शरीया फुलवारीशरीफ पटना का है.
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर : बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा
[wpse_comments_template]