Ranchi: रमज़ान उल मुबारक के खत्म होते ही ईद उल फित्र की तैयारियां तेज़ हो गई है. लेकिन ईद का सही दिन चांद के दीदार पर निर्भर करता है. इसी को लेकर दारूल क़ज़ा इमारत शरिया रांची के काजी शरीअत, मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी ने अपील की है कि 30 मार्च को शव्वाल उल मुकर्रम महीने के चांद को देखने का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि चांद देखना इस्लामी जिम्मेदारी है, क्योंकि इससे कई अहम इबादतों का निर्धारण होता है. मुफ्ती अनवर कासमी ने बताया कि आमतौर पर लोग चांद देखने को लेकर गंभीर नहीं होते और जो लोग देखते भी हैं, वे समय पर इसकी गवाही नहीं देते हैं. कहा कि इससे चांद की तस्दीक़ और तारीख़ के ऐलान में देरी हो जाती है. ऐसी समस्याओं से बचने और प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए इमारत शारिया ने बिहार, झारखंड, ओडिशा और बंगाल में अपनी 91 शाखाओं और हजारों बस्तियों में समितियां बनाई हैं, उन्होंने कहा कि रमज़ान की 29 तारीख को अगली महीने के चांद के दिखने की संभावना रहती है. इसलिए 30 मार्च को शव्वाल के चांद को देखने की कोशिश करें और दूसरों को भी दिखाएं. यदि चांद नज़र आता है, तो बिना देर किए स्थानीय काज़ी शरीअत या जिम्मेदार आलिम को इसकी गवाही दें और नीचे दिए गए नंबरों पर जानकारी दें. चांद दिखने की सूचना देने के लिए संपर्क करें इमारत शरीया, फुलवारी शरीफ, पटना: 0612-2555351, 2555014, 2555668, 7903621729, 9471867660 दारूल क़ज़ा, इमारत शारीया, रांची: 9430113833, 9798506704 दारूल क़ज़ा, जमशेदपुर: 9334617212, 9534741637 दारूल क़ज़ा, धनबाद: 8936812883, 9835598327 दारूल क़ज़ा, गोड्डा: 7667112517 दारूल क़ज़ा, गिरिडीह: 8210258172, 8809490394 दारूल क़ज़ा, जामताड़ा: 9934358440, 8969538840 दारूल क़ज़ा, हज़ारीबाग: 8294814338 दारूल क़ज़ा, कोडरमा: 8507825390, 9934149491 दारूल क़ज़ा, बोकारो: 7004516070, 7549295314 दारूल क़ज़ा, सिमडेगा: 7903474891 दारूल क़ज़ा, लोहरदगा: 9304809887, 9997715370 दारूल क़ज़ा, साहेबगंज: 9932869500 दारूल क़ज़ा, मधुपुर, देवघर: 8126580348 दारूल क़ज़ा, सिसई, गुमला: 7895061994 इसे भी पढ़ें – इंडियन">https://lagatar.in/indian-express-100-powerful-indians-pm-modi-number-one-rahul-at-ninth-place-hemant-soren-at-40/">इंडियन
एक्सप्रेस के 100 पावरफुल भारतीय, पीएम मोदी नंबर वन, राहुल नवें स्थान पर, 40 पर हेमंत सोरेन
चांद देखना इस्लामी जिम्मेदारी हैः अनवर कासमी

Leave a Comment